हरिद्वार: कांवड़ यात्रा कल से...इस बार करीब 4 करोड़ कांवड़ियों के हरिद्वार आने का अनुमान

हरिद्वार, अमृत विचार। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा आज मंगलवार से प्रारंभ हो रही है। इस कांवड़ यात्रा मेले में करीब 4 करोड़ कांवड़ियों के हरिद्वार आगमन का अनुमान जताया जा रहा है। ऐसे में आगामी दो सप्ताह पुलिस-प्रशासन के लिए अग्नि परीक्षा के समान होंगे।
15 जुलाई तक हरिद्वार-दिल्ली हाइवे पर यातायात भी प्रभावित रहेगा और कई स्थानों पर रूट डायवर्जन प्लान लागू हो गया है। वहीं, सोमवार को पुलिस ने नीलकंठ मंदिर यात्रा मार्ग का डायवर्जन प्लान भी जारी किया है।
कांवड़ मेला शुरू होने से पूर्व सोमवार को एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के नेतृत्व में कांवड़ मेले में नियुक्त 2000 के करीब पुलिस कर्मियों ने विष्णुघाट, रामप्रसाद गली एवं हिल-बाईपास पर सफाई अभियान चलाकर आमजन एवं कांवड़ यात्रियों को प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान का संदेश देते हुए जागरूक किया।
सफाई अभियान के पश्चात एसएसपी सहित सभी अधिकारियों ने गंगा घाट पर डुबकी लगायी। विष्णुघाट पर पूजा अर्चना कर मां गंगा का आशीर्वाद लिया। जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी सहित पुलिसकमियों ने कनखल स्थित श्री दक्ष मंदिर में रुद्राभिषेक करते हुए महादेव का आशीर्वाद लिया।
विष्णु घाट पर निकला अजगर, मची अफरातफरी
हरिद्वार: हर की पैड़ी के नजदीक स्थित विष्णु घाट पर की जा रही साफ-सफाई के दौरान अचानक गंगा से एक अजगर के तैरकर बाहर घाट पर आने से आम जनता/ श्रद्धालुगण के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह द्वारा अन्य पुलिस कर्मचारियों के सहयोग से अजगर को दबोचकर थैले में पैक कर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया।
कांवड़िये, श्रद्धालु रहें सावधान
हरिद्वार: कांवड़ यात्रा शुरु होने से पूर्व हरिद्वार पुलिस द्वारा हर की पैड़ी क्षेत्र में चेतावनी बोर्ड लगाकर हरिद्वार आ रहे कांवड़ियों, यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है। मालवीय घाट, सुभाष घाट एवं आसपास के समस्त पुलों पर लगाए गए फ्लेक्सी में चोर उच्चकों से सामान की सुरक्षा करने एवं बरसात के दौरान तीव्र बहाव की चपेट में आकर बहने से बचने के लिए जागरूकता संदेश लिखे गए हैं।
कांवड़ियों के साथ हुआ सड़क हादसा
हरिद्वार: सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे थाना बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत ग्राम खेलड़ी में, हरिद्वार से कांवड़ भरकर जाते हुए, दिल्ली के कांवड़िये सड़क हादसे का शिकार हो गए। सूचना पर एसएसपी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। तत्काल पुलिस टीम द्वारा गंगाजल मंगाया गया और कांवड़ियों को गंगाजल समेत गंतव्य को रवाना किया गया।
हरिद्वार पुलिस ने किया क्यूआर कोड साझा
हरिद्वार: हरिद्वार पुलिस की विशेष वाहकों की 5 टीमों ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में पहुंचकर कांवड़ यात्रा संबंधी क्यूआर कोड/पंफलैट साझा किया। पोस्टर/पंफलैट में शिवभक्त कांवड़ियों के कांवड़ यात्रा सम्बन्धी विभिन्न निर्देश व ट्रैफिक प्लान इत्यादि के विवरण सहित कांवड़ यात्रा की जानकारी देने हेतु निर्मित क्यूआर कोड दिया गया है, जिससे कांवड़ यात्री आसानी से सारी जानकारी प्राप्त कर अपनी यात्रा कर सकें। पांचों टीमों द्वारा अभी तक बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, विभिन्न पुलिस चौकी, थाना सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर तीस हजार से अधिक पोस्टर/पंफलैट चस्पा किए गए हैं।