Kanpur: सचिव के कामों की दोबारा जांच के आदेश, एक हफ्ते में सीडीओ ने मांगी रिपोर्ट, वसूली के आदेश पर लगी रोक

Kanpur: सचिव के कामों की दोबारा जांच के आदेश, एक हफ्ते में सीडीओ ने मांगी रिपोर्ट, वसूली के आदेश पर लगी रोक

कानपुर, अमृत विचार। शिवराजपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत बसेन में तैनात रहीं सचिव दीपा के कामों की गलत रिपोर्ट देकर दोषी बनाने में सीडीओ दीक्षा जैन ने फिर जांच का निर्देश दिया है। परियोजना निदेशक की अध्यक्षता में अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी जांच करेंगे और सप्ताह भर में फाइनल रिपोर्ट सौंपेगे। वहीं सीडीओ ने सचिव के खिलाफ डीडीओ की ओर से जारी वसूली के आदेश पर रोक लगा दी है। 

बसेन ग्राम पंचायत में वर्ष 2019 से 2021 तक ग्राम विकास अधिकारी दीपा थीं। उस दौरान सचिव ने स्कूल में बाउंड्रीवाल, खड़ंजा आदि चार निर्माण कार्यों के लिए करीब 3.62 लाख रुपये की धनराशि निकाली थी। जिसकी शिकायत वर्ष 2022 में तत्कालीन सीडीओ से हुई तो जांच के आदेश तत्कालीन डीपीआरओ को दिए गए थे। जांच में सचिव दोषी पाई गई थीं। डीपीआरओ ने गबन के आरोप में महिला सचिव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश एडीओ पंचायत को दिए थे, लेकिन मामले को दबा दिया गया। 15 दिन पहले फिर से जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह से शिकायत की गई तो डीडीओ ने बीडीओ आशीष मिश्रा से जांच कराई। 

जिसमें बीडीओ ने सचिव को दोषी बताकर 3.32 लाख रुपये की वसूली के आदेश जारी कर दिए। इस रिपोर्ट में प्रधान का कहीं पर जिक्र तक नहीं किया गया। जबकि ग्राम पंचायत के खाते से प्रधान और सचिव के डोंगल के बिना पैसा नहीं निकाला जा सकता है। एक तरफा कार्रवाई होने पर सचिव रिपोर्ट लेकर डीएम और सीडीओ के सामने पहुंच गईं और कार्यों का पूरा होना बताया। दस्तावेज देखकर सीडीओ ने दोबारा जांच करने का निर्णय लिया है। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट सौंपेंगे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: ग्रीनपार्क स्टेडियम में क्रिकेट छात्रावासों के लिए आज से प्रशिक्षण कैंप, 18 मंडलों के 80 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

 

ताजा समाचार

बहराइच एसपी की बड़ी कार्रवाई: प्रभारी थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज समेत पूरी स्वाट टीम को किया लाइन हाजिर, महकमे में हड़कंप, जानें मामला
अखिलेश यादव का दावा- अपनी नाकामी छिपाने के लिए भाजपा सरकार कर रही ‘सांप्रदायिक सियासत’
07 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन हुई थी विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना
कानपुर: शोभायात्रा पर पथराव की खबर से मची भगदड़, बाजार बंद
IPL 2025 : गिल और सिराज का दमदार प्रदर्शन, गुजरात ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया
गोरखपुर : 1200 करोड़ से बने केयान डिस्टिलरी प्लांट का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन, कहा- इथनॉल से किसान होंगे खुशहाल, चलेंगी गाड़ियां और हवाई जहाज