गदरपुर: बिना पानी के ग्रामीणों को भेजा 4000 हजार का बिल
तीन साल से जल संस्थान की गांव में है पानी की आपूर्ति बंद

जेई ने रिपोर्ट शासन को भेजी, शासन के आदेश का इंतजार
विनोद कुमार, गदरपुर, अमृत विचार। ग्राम बकैनिया में पानी जल संस्थान में तीन साल से पानी आपूर्ति बंद होने के बावजूद ग्रामीणों को 4000 हजार रुपये प्रति कनेक्शन पानी बिल भेजा गया, जिससे ग्रामीणों में हलचल मच गई।
जब इसकी शिकायत जेई से की गई तो उन्होंने इस मामले की जांच कर शासन को रिपोर्ट भी है। बता दें कि 20 मार्च 2021 जब पानी बंद हो गया था तो आरटीआई कार्यकर्ता विश्वनाथ ने सीएम पोर्टल पर शिकायत की थी। इसके बाद जेई ने सकैनिया मोड़ से इंजन लगाकर पानी की आपूर्ति कराई गई थी।
सकैनिया के लोगों ने जब इसका विरोध किया गया तो इंजन हटाया दिया गया था। तब से पानी की आपूर्ति बंद हो गई थी। इसके बाद जब 13 दिसम्बर 2022 को आरटीआई कार्यकर्ता विश्वनाथ ने शिकायत की कि पानी की आपूर्ति विगत वर्ष से बंद पड़ी है और 3500 रुपये का बिल भेज दिया गया।
तब जल संस्थान ने आश्वासन दिया था कि बिल का निस्तारण कर दिया जाएगा। इसके बाद अब पुनः 4000 रुपये का बिल भेजा गया। इस गांव में करीब दो दर्जन से अधिक लोगों के पास पानी का कनैक्शन है। पिछले दिनों आरटीआई कार्यकर्ता विश्वनाथ की शिकायत पर जल संस्थान द्वारा बिल वापस लेने का आश्वासन दिया गया था।
लेकिन, अभी तक बिल वापस नहीं लिए गए हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर बिल जमा नहीं करेंगे। जब पानी ही नहीं दिया गया तो बिल किस बात का अदा किया जाए। बताया जाता है कि शिकायत को संबंधित विभाग ने स्वतः ही बंद कर दी है।
भेजी गई रिपोर्ट में स्वीकार किया गया है कि जल जीवन मिशन योजना में खोदाई के दौरान पाइप टूट गयी है, जिसे ठीक नहीं किया जा सकता। इस कारण पानी की आपूर्ति ठप रही। इधर, जल जीवन काकार्य बेहद सुस्त है।
जिस कारण गांव के लोग अब अपने घरों में खुद का बोर कराने के लिए विवश है। इस संबंध में जब जल संस्थान के जेई तरुण शर्मा ने कहा कि रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। शासन से जो निर्णय लिया जाएगा उसके बाद भी बिल संबंधी अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें: किच्छा: पुलिस को बलात्कार की झूठी सूचना देना दंपति को पड़ा महंगा