रायबरेली : सर्राफा और किराना की दुकान से चोरों ने 15 लाख का माल किया पार, ऐसे लगाई सेंध  

शनिवार की सुबह हुई जानकारी , पुलिस और फोरेंसिक टीम ने की जांच

रायबरेली : सर्राफा और किराना की दुकान से चोरों ने 15 लाख का माल किया पार, ऐसे लगाई सेंध  

ऊंचाहार/ रायबरेली, अमृत विचार। शुक्रवार की रात चोरों ने दो दुकानों में मे नकब लगाकर बड़ी घटना को अंजाम दिया है। सर्राफा और किराना स्टोर की दुकान से चोरों ने करीब 15 लाख रुपए कीमत का माल पार कर दिया है। शनिवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की है।
     
मामला एनटीपीसी आवासीय परिसर  के गेट नंबर दो के सामने का है । यहां पर बहुत बड़ी मंडी है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में छोटी बड़ी दुकान है। यहां पर केदारनाथ सोनी निवासी गांव बिकई की ज्वैलरी की बड़ी दुकान है। पास में  वीरेंद्र साहू निवासी गांव पुरबारा की किराना स्टोर की दुकान है । शुक्रवार की रात करीब 10 बजे दोनों दुकानदार अपनी दुकान बंद करके घर चले गए ।शनिवार की सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। दुकान की पिछली दीवार में चोरों ने नकाब लगाई थी। उसके बाद चोरों ने बड़े आराम से दोनों दुकानों को खंगाला और कीमती सामान व नकदी लेकर चले गए। ज्वेलरी की दुकान से करीब 10 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण चोर उठा ले गए हैं। जबकि किराना स्टोर की दुकान से करीब 5 लाख रुपए कीमत का सामान व नगदी चोरों ने पार किया है। 
घटना की जानकारी होते ही पूरी मंडी में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की है। जिला मुख्यालय से पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से कुछ साक्ष्य संकलित किए हैं। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।


दुकानों के सामने अर्धसैनिक बलों के साथ रहता है पुलिस का पहरा 
एनटीपीसी के गेट नंबर 2 के सामने जिन दुकानों में चोरी की बड़ी घटना हुई है ,उन दुकानों के सामने पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों का पहरा भी रहता है। एनटीपीसी के गेट नंबर 2 पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान रात दिन तैनात रहते हैं। यहीं पर पुलिस भी रात दिन मौजूद रहती है। अर्धसैनिक बल और पुलिस की मौजूदगी के बावजूद चोरों ने जिस दुस्साहसिक  तरीके से घटना को अंजाम दिया है ,उससे पुलिस के इकबाल को चुनौती के रूप में देखा जा रहा है। चोरी की बड़ी वारदात के बाद आसपास के क्षेत्र के दुकानदारों में दहशत है।

ये भी पढ़ें -Akhilesh Yadav Birthday : पूर्व सीएम मायावती ने दी बधाई, Tweet कर लिखी ये बात