संतकबीरनगर: तहरीर वापस न लेने पर दबंगो ने हवाई फायरिंग करते हुए पीड़ित को पीटा, थाने पहुंच लगाई न्याय की गुहार

संतकबीरनगर: तहरीर वापस न लेने पर दबंगो ने हवाई फायरिंग करते हुए पीड़ित को पीटा, थाने पहुंच लगाई न्याय की गुहार

धनघटा, संतकबीरनगर। धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम औराडाड़ में दबंगों ने पुलिस को दी गयी तहरीर वापस न लेने के प्रतिशोध में शौच करने गए एक व्यक्ति को मारपीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दबंगों ने तीन राउंड फायरिंग कर तहरीर वापस न लेने पर जान से मार देने की धमकी दिया। घायल को उपचार के लिए सीएचसी हैंसरबाजार में भर्ती कराया गया है।

धनघटा पुलिस को दी गयी तहरीर में  ग्राम औराडाड़ निवासी गुलाब की पत्नी शकुंतला देवी ने बताया कि पिछले 25 जून की शाम गांव के कुछ लोगों द्वारा छेड़छाड़ व दुष्कर्म का प्रयास किया गया था। जिसकी नामजद तहरीर धनघटा पुलिस को दी गयी थी। लेकिन पुलिस ने उक्त मामले में कोई कार्रवाई नहीं किया। दूसरी तरफ आरोपी तहरीर वापस लेने का दबाव बनाने लगे। बुधवार की शाम पति गुलाब शौच के लिए खेत की तरफ गए हुए थे।

इस बीच गांव के सुनील, राम बृक्ष, गोलू, विशाल आदि मिलकर गुलाब को खेत मे मारने पीटने लगे। धनघटा थाने पर मौजूद पीड़ित गुलाब ने बताया कि लोगो ने बंदूक से तीन राउंड फायरिंग किया और उसके बाद बट से सिर पर प्रहार किया। जिससे सिर फट गया।

शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गए। पीड़ित बुलेट के तीन खोखे को साथ लेकर थाने पहुंचा और धनघटा पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। इस संबन्ध में पूछे जाने पर एसएचओ धनघटा सन्तोष मिश्र ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: जमीन बंटवारे के विवाद में पूर्व एमएलसी व उनकी दो बेटियों पर हमला, अस्पताल में रहा सपाइयों का जमावड़ा