खटीमा: किलपुरा वन रेंज में हाथियों के झुंड ने नर्सरी रौंदी
रेंजर ने रेंज से सटे गांवों के ग्रामीणों को जंगल में अधिक अंदर न जाने की दी सलाह

खटीमा, अमृत विचार। वन्य जीवों के लिए प्रमुख किलपुरा वन रेंज में एक बार फिर इन दिनों हाथियों के दो झुंडों के आक्रामक होने से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। हाथियों के झुंड लगातार जंगल के अंदर नर्सरी की तारबाड़ तोड़कर रौंद रहे हैं।
वन कर्मियों को हाथियों के झुंडों पर नजर रखने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। रेंजर मनोज कुमार पांडेय ने रेंज से सटे गांवों के ग्रामीणों को जंगल में अधिक अंदर जाने से बचने की सलाह दी है।
बता दें कि किलपुरा वन रेंज में पिछले कुछ वर्षों में हाथियों के हमलावर होने से कई ग्रामीणों की जान जा चुकी है। रेंज प्रशासन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से 20-25 व 5-6 हाथी के दो झुंड रेंज में विचरण कर रहे हैं।
दो दिनों हाथियों के झुंड पश्चिमी किलपुरा रेंज की नर्सरी का तार बाड़ तोड़ कर नुकसान पहुंचा चुके हैं। साथ ही हाथी झुंड सुबह व रात को अधिक विचरण कर रहे हैं। रेंजर पांडेय ने बताया कि वन कर्मी निरंतर हाथी झुंडों के मूवमेंट पर नजर रख रहे हैं, लेकिन, उनके आक्रामक होने की आशंका से रेंज से सटे गांवों के ग्रामीणों को जंगल में अधिक अंदर न जाने की सलाह दी जा रही है। विशेष सतर्कता बरतने पर जोर दिया जा रहा है।