बरेली: एमएसएमई दिवस पर विधायक नवाबगंज ने लाभार्थियों को वितरित की टूलकिट
हर हाथ में रोजगार दे रही है सरकार: आर्या

बरेली, अमृत विचार। सरकार की कोशिश हर हाथ में रोजगार देने की है। इसके लिए लगातार रोजगार के नए-नए अवसरों का सृजन किया जा रहा है। छोटे उद्योगों को बढ़ावा देकर सरकार लघु, सूक्ष्म और मध्यम वर्ग के उद्यमियों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ रही है। यह बातें मंगलवार को एमएसएमई दिवस पर जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए विधायक नवाबगंज एमपी आर्या ने कहीं।
उन्होंने प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री युवा स्वराेजगार, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एक जिला एक उत्पाद योजना, मुद्रा योजना के तहत स्वीकृत पत्र, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का प्रशिक्षण ले चुके लाभार्थियों को टूल किट वितरित कीं। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक काैशल श्रीवास्तव ने किया।
इस दौरान उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य पवन अरोरा, मंडलीय अध्यक्ष लघु उद्योग भारती एसके सिंह, आईआईए चेप्टर चेयरमैन तनुज भसीन, औद्योगिक आस्थान भोजीपुरा एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय शुक्ला, औद्योगिक आस्थान सीबीगंज के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, लघु उद्योग भारती अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, मयूर धीरवानी, विमल रेवाड़ी आदि का स्वागत किया गया। इस मौके पर अर्चना पालीवाल, सीमा शंकर, संजीव कुमार शर्मा, महेन्द्र पाल, आमीन खां, नसरीन आदि मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- बरेली: दो दिन में 35 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने छोड़ी वीडीओ की परीक्षा