हल्द्वानी: मंडलायुक्त के दखल पर दर्ज हुई ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट

मकान बनाने के नाम पर ठेकेदार ने की थी करीब 6 लाख रुपये की ठगी

हल्द्वानी: मंडलायुक्त के दखल पर दर्ज हुई ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट

रुपया वापसी के नाम पर दो साल से महिला को टरका रहा था आरोपी

हल्द्वानी, अमृत विचार। ठेकेदार की ठगी का शिकार हुई महिला पिछले दो साल से परेशान थी। उसे न तो पैसे वापस मिल रहे थे और न ही पुलिस कार्रवाई कर रही थी। अब इस मामले में मंडलायुक्त के दखल पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

करायल चतुर सिंह आनंदपुर निवासी प्रमिला पाल पिलख्वाल पत्नी कुंदन सिंह पिलख्वाल ने मंडलायुक्त दीपक रावत को दी शिकायत में कहा है कि दरोगा अंसारी, जमीर अंसारी पुत्र अदालत अंसारी निवासी ब्यूरा खाम नयी बस्ती काठगोदाम को उन्होंने भवन निर्माण के लिए 1452620 रुपये दिए थे। पैसा लेने के बावजूद आरोपी निर्माण सामाग्री नहीं लाए।

जिसके बाद पीड़िता ने निर्माण कराया। आरोप है कि जमीर अंसारी ने ठेकेदारी लेटर पैड प्रमिला के ऋणदायी बैंक को दिया और 593000 रुपये की ठगी कर ली। पिछले दो वर्ष से प्रमिला आरोपियों से पैसा मांगती रही। आरोपियों ने पैसा नहीं दिया, बल्कि उल्टा धमकाया।