कमरे में बंद कर बरेली की किशोरी से 17 दिन तक दुष्कर्म, विरोध करने पर पीटा...हत्या की धमकी

कमरे में बंद कर बरेली की किशोरी से 17 दिन तक दुष्कर्म, विरोध करने पर पीटा...हत्या की धमकी

DEMO IMAGE

बरेली/अमरोहा, अमृत विचार। गजरोला के युवक ने बरेली की किशोरी को अपने कमरे में बंद कर 17 दिन तक उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने उसे मारा पीटा। किशोरी के परिजनों ने बरेली एसएसपी से शिकायत कर मदद की गुहार लगाई। आरोपी के खिलाफ बरेली में मामला दर्ज किया गया है।

पीड़ित किशोरी जनपद बरेली के फतेहगंज पश्चिमी की रहने वाली है। वह सातवीं की छात्रा है। दो जून को प्रकाश उसे बहला-फुसलाकर गजरोला ले आया था। यहां आरोपी ने उसे कमरे में बंद करके रखा और दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि वह 19 जून को बमुश्किल जान बचाकर वापस घर पहुंची। उसने अपनी मां को बताया कि आरोपी ने उसे मारा पीटा। किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी देता था।

22 जून को पीड़िता के परिजनों ने बरेली एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया। पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी के चेहरे पर चोट के निशान हैं। आरोपी ने उसके साथ 17 दिन तक दरिंदगी की। आरोपी ने उसके साथ मारपीट हत्या करने की धमकी दी। शुक्रवार को किशोरी के दादा ने बताया कि इस घटना से परिवार डरा सहमा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है, लेकिन अभी तक आरोपी पकड़ा नहीं गया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस में सफर हुआ आरामदायक, लगाए गए आधुनिक एलएचबी कोच