बरेली: काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस में सफर हुआ आरामदायक, लगाए गए आधुनिक एलएचबी कोच
बरेली, अमृत विचार। रेल प्रशासन ट्रेनों के अंदर एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) कोच लगा रहा है। पुराने आईसीएफ कोचों की तुलना में यह कोच ज्यादा आरामदायक हैं। इज्जतनगर रेल मंडल से चलने वाली काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस के अंदर अब एलएचबी रेक लगाए गए हैं।
इज्जतनगर रेल मंडल के अधिकारियों का कहना है कि मंडल से चलने वाले दूसरी ट्रेनों के अंदर भी जल्द ही एलएचबी रेक लगाए जाएंगे। 15044, 43 काठगोदाम-लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस लखनऊ मंडल की ट्रेन है। इज्जनतगर रेल मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि अब इस ट्रेन को एलएचबी कोच से चलाया जा रहा है। इसके अलावा मंडल से चलने वाली रामनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस और पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस में बीते दिनों ही एलएचबी रेक लगा दिए गए हैं। जल्द ही त्रिवेणी एक्सप्रेस और रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेनों के अंदर भी एलएचबी रेल लगाने की तैयारी चल रही है।
यह भी पढ़ें- बरेली: दरगाह की मदद से 7 बच्चों की चमकी किस्मत, डेल्टा क्लासेस के मेधावियो ने नीट परीक्षा में कामयाबी की हासिल
