बरेली: दोनों पक्षों में विवाद के फायरिंग, पांच पर रिपोर्ट दर्ज
बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर के शांति विहार क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है।
शांति विहार विकास नगर निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि वह मंगलवार की शाम मोहल्ले के शंकर लाल ने गाली-गलौज की। विरोध पर बेटे गुड्डू को बुला लिया। वह लाइसेंसी राइफल लेकर आया और ताबड़तोड़ तीन राउंड फायर किए। उसने किसी तरह छुपकर जान बचाई। उसने शंकर और उसके बेटे गुड्डू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं दूसरे पक्ष के विश्वनाथ पुरम बदायूं रोड निवासी शंकर लाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20 जून की शाम वह दुकान से सामान लेकर लौट रहा था, तभी प्रमोद कुमार, प्रवीन यादव और छोटेलाल ने तमंचों, धारदार हथियार व लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में उसे काफी चोटें आई हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढे़ं- बरेली: मोबाइल वैन पर जमा कर रहे हैं बिजली बिल तो हो जाएं सावधान