50 करोड़ क्लब में शामिल हुई Spider-Man: Across the Spider-Verse, भारत में भी मिल रही सराहना
नई दिल्ली। माइल्स मोरालेस और पवित्र प्रभाकर की फिल्म 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' अब 50 करोड़ रुपये क्लब में शामिल हो गयी है। इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ भारत में भी आलोचकों और प्रशंसकों से अपार सराहना मिली है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। फिल्म ने भारत में तीन सप्ताह में 50 करोड़ रुपये जीबीओ और वैश्विक स्तर पर 50 करोड़ डॉलर की कमाई की है।
बहुचर्चित भारतीय स्पाइडर-मैन पवित्र प्रभाकर ने देश भर के भारतीयों में काफी उत्साह पैदा कर दिया है, क्योंकि यह फिल्म सिनेमाघरों में लगातार दर्शकों को आकर्षित कर रही है।
सिनेमाघरों ने इसके चौथे सप्ताह में शो लगभग दोगुना कर दिए हैं, यहां तक कि आईमैक्स और 4डीएक्स स्क्रीनों ने भी इस बेहद पसंदीदा फिल्म के लिए अपने शो की संख्या बढ़ा दी है। सोनी पिक्चर एंटरटेनमेंट इंडिया ने 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, मराठी, पंजाबी और बंगाली में रिलीज़ किया।
ये भी पढ़ें:- Tere Ishq Mein: धनुष को लेकर 'तेरे इश्क में' बनाएंगे आनंद एल राय, देखें फिल्म का टीजर