Avneet Kaur के साथ फिर से काम करना चाहती हैं Kangana Ranaut, एक्ट्रेस तारीफ में पढ़े कसीदे
टैलेंट और आउटसाइडर को फिल्म इंडस्ट्री में लाने पर फोकस कर रही हैं कंगना रनौत

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि वह अपने प्रोडक्शन बैनर तले बनने वाली फिल्मों के जरिये टैलेंट और आउटसाइडर को फिल्म इंडस्ट्री में लाने पर फोकस कर रही हैं। कंगना रनौत अपने मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म टीकू वेड्स शेरू में अवनीत कौर को लांच कर रही है।
कंगना रनौत ने कहा कि मैं वास्तव में टैलेंटेड और आउटसाइडर को फिल्म इंडस्ट्री में लाने पर ध्यान केंद्रित कर रही हूं। मैं न्यूकमर को लॉन्च कर रही हूं, मैं एक प्रोड्यूसर के रूप में पैसों पर फोकस नहीं कर रही हूं।
मैं अवनीत कौर के साथ फिर से काम करना चाहती हूं। कंगना ने कहा , अवनीत को मेरा सारा प्यार और आशीर्वाद है और वह अपने सपनों के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है। साथ ही भविष्य में मैं जिसे भी लॉन्च करूंगी, उनके जीवन और करियर को नियंत्रित करने की कोशिश नहीं करूंगी। टीकू वेड्स शेरू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की मुख्य भूमिका है। फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' का प्रीमियर 23 जून को प्राइम वीडियो पर होगा।