उन्नाव : स्लाटर हाउस में कार्यरत किशोरी से गैंगरेप, रिपोर्ट दर्ज
अमृत विचार, उन्नाव । उन्नाव के दही औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक स्लाटर हाउस में काम करने वाली किशोरी से सदर कोतवाली क्षेत्र में रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक होटल में सामूहिक दुष्कर्म की बात सामने आई है। किशोरी को शादी करने का झांसा देकर सहकर्मी उसे लेकर आया और खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर होटल लाया और तीन दोस्तों की मदद से होटल के कमरे में दुष्कर्म किया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
हरदोई जिले की रहने वाली किशोरी ने बताया कि वह पिछले कई वर्षो से परिजनों के साथ औद्योगिक क्षेत्र दही में चर्चित स्लाटर हाउस में मजदूरी करती है। आरोप है कि एस खमरिया जिला पीलीभीत के रहने वाले सहकर्मी जीशान ने उसे प्यार में फंसाकर बीती 17 मई को शादी करने के बहाने से रेलवे स्टेशन के पास बुलाया। शाम को किशोरी वहां पहुंची तो जीशान के अलावा उसके दोस्त राशिद, मुन्ना व नाहिद होटल भी मौजूद थे।
सभी चाय पीने के बहाने स्टेशन रोड में चाय की दुकान पर पहुंचे जहां उन्होंने मौका देखकर किशोरी की चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया। उसकी हालत बिगड़ी तो चारों उसे एक होटल में ले गए। जहां उसके साथ होश आने पर दुष्कर्म किया गया। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों आरोपितों पर नशीला पदार्थ पिलाने, दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सदर कोतवाल अश्वनी कुमार मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : ससुराल पक्ष से प्रताड़ित होकर विवाहिता ने की थी खुदकुशी, छह रिश्तेदारों पर प्राथमिकी दर्ज