रायबरेली : योगाभ्यास पर गंभीर नहीं हैं जिम्मेदार, जमीन पर बैठकर योग करने को मजबूर हैं योगाभ्यासी

रायबरेली : योगाभ्यास पर गंभीर नहीं हैं जिम्मेदार, जमीन पर बैठकर योग करने को मजबूर हैं योगाभ्यासी

अमृत विचार, रायबरेली । जिम्मेदार अधिकारियों, कर्मचारियों की उदासीनता के चलते 15 जून से चल रहे योग सप्ताह कार्यक्रम से लोगों का मोहभंग होता जा रहा है। ब्लाक परिसर में चल रहे योग सप्ताह कार्यक्रम में आने वाले लोगों को मजबूरन जमीन पर बैठकर योग करना पड़ रहा है। जिसके चलते  कार्यक्रम में आने वाले लोगों की संख्या प्रतिदिन घटती जा रही है।

शिवगढ़ में अधिकारियों, कर्मचारियों की उदासीनता के चलते शासन की मंशा पर पानी फिर रहा है‌। ब्लाक परिसर में आयोजित योग सप्ताह कार्यक्रम में आने वाले लोगों को जमीन पर बैठकर एवं लेट कर योग करना पड़ रहा है। किसी प्रकार की बिछाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में जहां अधिकारियों कर्मचारियों के प्रति गहरा रोष व्याप्त है, वहीं योग शिविर में आने वाले लोगों की संख्या प्रतिदिन घटती जा रही है।

योग प्रशिक्षिका राज बाला सिंह ने बताया कि वह प्रतिदिन सुबह अपने नियत समय पर ब्लॉक परिसर में पहुंच जाती हैं। किंतु योगाभ्यासियों के नीचे बिछाने की कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते लोगों की संख्या का प्रतिदिन घटती जा रही है। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत भी ब्लॉक के अधिकारियों से की गई है किन्तु उनके द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया।

ये भी पढ़ें - रायबरेली : स्कूल व कलेज के बगल मादक पदार्थ बेचने पर पूरी तरह प्रतिबन्ध