बरेली: जमीन चिन्हित कर भेजें गड्ढा खोदाई की रिपोर्ट- कमिश्नर

बरेली, अमृत विचार। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने गुरुवार को वर्ष 2023-24 में पौधरोपण की तैयारियों को लेकर मंडलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में की। उन्हें वन संरक्षक एवं क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि मंडल का 3646000 पौधरोपण का लक्ष्य है। अन्य मंडलीय विभागों का 1,50,37,220 का लक्ष्य है। मंडल का कुल लक्ष्य 1,86,85,220 शासन ने तय किया है। सबसे अधिक ग्राम विकास विभाग को मंडल में 88,03,000, राजस्व विभाग को 7,39,000, पंचायती विभाग को 8,95,000, कृषि विभाग 17,52,000, उद्यान विभाग को 10,89,000, बेसिक शिक्षा विभाग को 88,000 आदि विभागों को लक्ष्य आवंटित हुआ है।
कमिश्नर ने सभी मंडलीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभागों को आवंटित लक्ष्य की पूर्ति के लिए तत्काल भूमि चिन्हित कर गड्ढ़ा खोदाई का कार्य शुरू करा दें। वन विभाग के पास 2 करोड़ 93 लाख पौधे हैं। इस मौके पर संयुक्त विकास आयुक्त प्रदीप कुमार, वन संरक्षक एवं क्षेत्रीय निदेशक विजय सिंह, सीडीओ जग प्रवेश, शाहजहांपुर, बदायूं, पीलीभीत के सीडीओ समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- बरेली: अधिक शुल्क वसूलने वाले जेटीबीएस संचालक पर लगेगा जुर्माना