बरेली: अधिक शुल्क वसूलने वाले जेटीबीएस संचालक पर लगेगा जुर्माना

बरेली, अमृत विचार। रेल प्रशासन को जंक्शन पर जनता टिकट बुकिंग सेवा (जेटीबीएस) काउंटर पर यात्रियों से अतिरिक्त शुल्क वसूलने की शिकायतें मिल रहीं थीं। अमृत विचार में इसकी खबर प्रकाशित होने के बाद अधिकारियों ने संज्ञान लिया है। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ने काउंटर संचालक पर जुर्माने की संस्तुति की है। साथ ही संचालक ने अतिरिक्त शुल्क वसूलने वाले कर्मचारी को हटाने की जानकारी रेल अधिकारियों को दी है।
उत्तर रेलवे के तहत आने वाले बरेली जंक्शन के प्रथम प्रवेश द्वार छोर और द्वितीय प्रवेश द्वार छोर पर कुल तीन जेटीबीएस का संचालन किया जाता है। जिसमें से प्रथम प्रवेश द्वार छोर पर एक जेटीबीएस केंद्र पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल का है। रेल प्रशासन द्वारा तय कमीशन पर इन जेटीबीएस केंद्रों पर अनारक्षित रेल टिकटों की बिक्री की जाती है।
अमृत विचार ने जब मौके पर यात्रियों से पूछा तो उन्होंने अधिक किराया वसूले की बात कही थी। यात्रियों से आठ से 10 रुपये तक अतिरिक्त वसूले जा रहे थे। जिसके बाद रेल अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए जेटीबीएस संचालक राम कुमार अरोड़ा पर जुर्माने की संस्तुति मंडल के अधिकारियों को कर दी। मंडल के अधिकारियों द्वारा जुर्माना लगाया जाएगा। रेल अधिकारियों की माने तो संचालक द्वारा लिखित में यह भी जानकारी दी गई है कि गड़बड़ी करने वाले कर्मचारी को भी हटा दिया गया है।
काउंटर पर कमीशन की लिस्ट की चस्पा
वाणिज्य विभाग द्वारा आनन-फानन में गुरुवार को जेटीबीएस काउंटरों पर कमीशन की लिस्ट और स्टेशन अधीक्षक, मुख्य टिकट निरीक्षक, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक के नंबर अंकित कराए हैं, ताकि यात्री को किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर उन पर संपर्क किया जा सके और टिकट खरीदते समय जेटीबीएस काउंटर पर वसूले जाने वाले कमीशन की जानकारी रहे। रेलवे द्वारा प्रति टिकट 2 रुपये, प्रति प्लेटफार्म 2 रुपये और प्रति सीजन टिकट ( एमएसटी व क्यूएसटी) 5 रुपये निर्धारित किया गया है।
जेटीबीएस संचालक पर जुर्माने की संस्तुति की गई है। मंडल द्वारा जुर्माना तय किया जाता है। काउंटर संचालक ने मनमानी करने वाले कर्मचारी को निकालने की भी जानकारी दी लिखित में दी है। साथ ही कमीशन की लिस्ट भी काउंटर पर लगवाई गई है।-राकेश कुमार सिंह, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक
ये भी पढे़ं- बीएड प्रवेश परीक्षा: 91 प्रतिशत अभ्यर्थी हुए शामिल, आसान रहा प्रश्नपत्र