मुक्तेश्वर: गर्मी के सीजन में पानी का संयोजन देने पर भारी विरोध

मुक्तेश्वर: गर्मी के सीजन में पानी का संयोजन देने पर भारी विरोध

मुक्तेश्वर, अमृत विचार। भटेलिया- मुक्तेश्वर मोटर मार्ग पर चिराग हॉस्पिटल से करीब 200 मीटर आगे गहना कैफे के पास जल संस्थान द्वारा भवन निर्माण के लिए बीते दिवस पानी का एक कनेक्शन दे दिया । जिससे क्षेत्र में होटल एसोसिएशन और स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त स्थान पर बाहरी व्यक्ति द्वारा जमीन खरीद कर आजकल भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है। जबकि क्षेत्र पानी की समस्या से लगातार जूझ रहा है। इधर पानी की भारी किल्लत को देखते हुए होटल एसोसिएशन व अन्य ग्रामीण टैंकरों के माध्यम से पानी की व्यवस्था कर रहे हैं।

होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुदर्शन शाही ने बताया कि जब संस्थान द्वारा गर्मी के सीजन में अप्रैल ,मई और जून में जल संयोजन नहीं दिए जाते हैं। पर संस्थान के द्वारा बीते 14 जून को इस बाहरी व्यक्ति को भवन निर्माण के लिए पानी का कनेक्शन दे दिया गया। बताया कि बड़ी मुश्किल से वह पानी टैंकरों से मंगा कर पानी की पूर्ति कर रहे है। ऐसे में जल संस्थान अपनी मनमानी कर रहा है। 

 जल संस्थान के ऐई हरीश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि आजकल कनेक्शन बंद है, इस व्यक्ति द्वारा पूर्व में कनेक्शन के लिए आवेदन दिया गया था।  उसका कनेक्शन फिलहाल बंद कर दिया गया है। वहीं बरसात में इस व्यक्ति को अब कनेक्शन दिया जाएगा।

ताजा समाचार

AFC Asian Cup qualifiers : बांग्लादेश से ड्रॉ के बाद भारतीय मुख्य कोच मनोलो मार्केज निराश, कहा-भारत तीन कदम पीछे चला गया 
Kanpur: गोशालाओं में सीसीटीवी से होगी निगरानी, रिकार्डिंग से पता चलेगी गोवंश को समय से चारा और उपचार मिलने की हकीकत
युवाओं का भविष्य सफल बनाने में विफल रही केंद्र सरकार, स्कूलों में घटी दाखिलों की संख्या, बोले कांग्रेस नेता
Kanpur: मेडिकल कॉलेज में शुरू हुआ पहला आई बैंक, मरीजों को मिलेगा लाभ, 400 कार्निया सुरक्षित रखने की होगी व्यवस्था
New Zealand vs Pakistan : न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया, टी-20 सीरीज भी जीती 
 Meerut News :  बिना अनुमति के पुलिस चौकी में रोजा इफ्तार पार्टी! एसएसपी ने एक्शन लेते हुए दरोगा को लाइन हाजिर किया