हरदोई : मेधावियों के नाम पर बनेंगी सड़कें, सांसद ने किया सम्मानित 

हरदोई : मेधावियों के नाम पर बनेंगी सड़कें, सांसद ने किया सम्मानित 

हरदोई, अमृत विचार। मेधावी छात्र छात्राओं को विकास भवन में आयोजित एक सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। मेधावी बच्चों के घर तक उनके नाम से सड़क बनवाए जाने की घोषणा भी की गई। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  सांसद जयप्रकाश ने कहा के मेधावी बच्चे जनपद का गौरव हैं। ये बच्चे आगे अपने परिवार और जनपद का नाम नई ऊंचाई पर ले जायेंगे। जिलाधिकारी ने अपने उदबोधन में छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चों ने जनपद का नाम रोशन किया है। बच्चों की सफलता में माता-पिता एवं गुरु की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रदेश सरकार बच्चों भविष्य के सपनो को साकार करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। अपने मार्ग से कभी भटके नही। सफलता को अपना हथियार बनाएं। अपने लक्ष्य का निर्धारण कर पाने का प्रयास करें। अपने छोटे भाई बहनों को प्रेरित करते रहें। दिए गए आई-पैड का सदुपयोग करें। 

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बच्चे भविष्य का लक्ष्य अभी से निर्धारित कर प्रयास करें। जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि मेधावी बच्चे जनपद के गौरव हैं। कार्यक्रम में कई अभिभावकों व बच्चों ने भी अपने उदगार व्यक्त किये। इस अवसर पर मेधावी पर संबंधित अधिकारी व मेधावी बच्चे व उनके अभिभावक आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -हरदोई में धर्म परिवर्तन की रची गई साजिश, दिया रुपयों का लालच  

ताजा समाचार

मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'