Sonu Sood ने 'MTV Roadies के कंटेस्टेंट को फिल्म फतेह मे काम करने का दिया मौका

Sonu Sood  ने 'MTV Roadies के कंटेस्टेंट को फिल्म फतेह मे काम करने का दिया मौका

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने अपनी आने वाली फिल्म फतेह में 'एमटीवी रोडीज़ के एक काँटेस्टेन्ट को काम करने का मौका दिया है। सोनू सूद इन दिनों फतेह की शूटिंग में व्यस्त हैं, इसके साथ ही वह एमटीवी रोडीज़ का 19 वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। 

एमटीवी रोडीज़ के 19 वे सीजन के ऑडिशन्स के दौरान ग़ाज़ियाबाद उत्तर प्रदेश से आये एक काँटेस्टेन्ट शुभम ने अपने दृढ़ता और समर्पण से सोनू को खूब प्रभावित किया है।

 इसके चलते सोनू सूद ने अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म फतेह में इस युवक को एक रोल ऑफर किया है। शुभम ने सोनू का दिल अपनी ईमानदारी से जीत लिया। और सोनू ने उनके एक्टर बनने की इच्छा को भी पूरा कर दिया है।

ये भी पढ़ें:- SSR Death Anniversary : 'काश तुम यहां होते', सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुईं रिया चक्रवर्ती ...शेयर किया खास वीडियो