फिरोजपुर सीमा के पास ड्रोन द्वारा गिराई ढाई किलो हेरोइन बरामद
On
जालंधर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक बार फिर हेरोइन तस्करों के नापाक मंसूबे को विफल करते हुए फिरोजपुर के गांव मबोके से दो किलो छह सौ ग्राम हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने बुधवार को बताया कि आज सुबह साढ़े सात बजे विशेष सूचना पर बीएसएफ द्वारा फिरोजपुर के गांव मबोके में तलाशी अभियान चलाया गया।
उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान बीएसएफ जवानों ने गांव के बाहरी इलाके में एक खेत से ड्रोन द्वारा गिराया गया एक काले रंग का बैग बरामद किया, जिसमें 03 छोटे पैकेट हेरोइन के बरामद हुए,जिनका कुल वजन दो किलो छह सौ ग्राम है।
ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र में महिला की नृशंस हत्या का मामला : पुलिस ने 20 से अधिक लोगों के किए बयान दर्ज