अयोध्या: अभियान के पूर्व महिला कर्मियों को दिए गए टिप्स, एसएसपी ने की विस्तार से चर्चा

अयोध्या, अमृत विचार। पुलिस महिनिदेशक के निर्देश पर चलने वाले एक पखवारे के महिला अपराध नियंत्रण और जागरूकता अभियान को लेकर सोमवार को महिला कर्मियों को टिप्स दिया गया। अभियान के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां बताई गई। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी मुनिराज जी ने मिशन शक्ति जागरूकता अभियान पर विस्तार से चर्चा की।
सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला और विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे 1090, 181, 112, सीएम हेल्पलाइन 1076, साइबर हेल्प लाइन आदि की जानकारी दी और अभियान के दौरान महिला पुलिसकर्मियों को महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर एसपी देहात अतुल कुमार सोनकर, सीओ अयोध्या एसके गौतम समेत अभियान से जुड़े महिला और पुरुष पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- हरदोई जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर खान मुबारक की मौत, छोटा राजन के लिए करता था काम