रामनगर: चार दिन बाद बंद हो जाएगा कार्बेट का ढिकाला पर्यटन जोन

रामनगर, अमृत विचार। विश्व प्रसिद्ध कार्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला पर्यटन जोन चार दिन बाद यानी पन्द्रह जून से बंद हो जाएगा। इसके अलावा दुर्गादेवी गेट भी डे विजिट सफारी के लिए बंद हो जाएगा। डे विजिट के लिए बिजरानी और गरिजय पर्यटन जोन तीस जून से बंद हो जाएंगे।
तीस जून के बाद झिरना एवम ढेला पर्यटन जोन ही खुले रहेंगे। यदि बरसात ज्यादा हुई तो इन दोनों को कभी भी बंद किया जा सकता है। बताते चले कि हर साल मानसून को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों की सुरक्षा के लिहाज से पार्क को 14 नवम्बर तक के लिए बंद कर दिया जाता है। मानसून के दौरान पार्क के अंदर बहने वाले नदी नाले पूरी तरह उफान पर रहते है।
जिससे पार्क के भीतर बनी सारी सड़के क्षतिग्रस्त हो जाया करती है। इसी को ध्यान में रखकर पार्क प्रशासन हर साल यह निर्णय लिया करता है। इसी तरह बिजरानी ओर गर्जिया पर्यटन जोन की डे विजिट सफारी को भी बंद कर दिया जाता है।कार्बेट के स्वागती कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक रात्रि विश्राम के लिए बिजरानी, ढेला आदि के विश्राम कक्ष भी बंद कर दिए जाएंगे। पर्यटन सीजन के अंतिम चरण में होने की वजह से पार्क में पर्यटकों की आगवानी करने वाले वन कर्मियों को राहत जरूर मिलेगी लेकिन इसके बाद वह वन्यजीवों की सुरक्षा के कार्यो में ब्यस्त हो जाएंगे।