मुरादाबाद : नियुक्ति पत्र पाकर खिले एएनएम के चेहरे, बेहतर कार्य का लिया संकल्प

प्रदेश सरकार चिकित्सा क्षेत्र को बेहतर बनाने में जुटी, आप निभाएं अपनी भूमिका : जयपाल सिंह

मुरादाबाद : नियुक्ति पत्र पाकर खिले एएनएम के चेहरे, बेहतर कार्य का लिया संकल्प

नियुक्ति पत्र पाने के बाद प्रफुल्लित एएनएम

मुरादाबाद। विधान परिषद सदस्य डा. जयपाल सिंह व्यस्त ने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार चिकित्सा सेवा को निरंतर बेहतर बनाकर समृद्ध करने में लगी है। जरूरत है कि चिकित्साधिकारी, चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी अपनी भूमिका और जिम्मेदारी ईमानदारी व निष्ठा से निभाएं। 

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य लोकसेवा चयन आयोग से चयनित एएनएम और महिला स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्त पत्र वितरित कर रहे थे। मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव ने कहा कि जन स्वास्थ्य को बेहतर करने की प्राथमिकता कार्य के दौरान रखनी होगी। मरीजों को सरकारी अस्पताल में बेहतर इलाज दिलाने में नव नियुक्त एएनएम कार्य करें।

0000

कलेक्ट्रेट सभागार में एएनएम को नियुक्ति पत्र देते विधान परिषद सदस्य डा. जयपाल सिंह व्यस्त, मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विश्राम सिंह व उपस्थित अन्य चिकित्साधिकारी।

जिला पंचायत अध्यक्ष डा. शेफाली सिंह ने एएनएम को नियुक्ति पत्र मिलने पर शुभकामना देकर अपना कर्तव्य अच्छे से निभाने की सीख दी। कहा मरीज बहुत उम्मीद लेकर अस्पताल में आते हैं, उन्हें निराश होकर न जाने दें। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि रिक्त पदों पर परीक्षा के बाद नियुक्त हुईं एएनएम से बहुत उम्मीद है वह सभी के भरोसे पर खरे उतरकर इलाज करने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं। राष्ट्रीय महत्व के टीकाकरण कार्यक्रम, गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव कराने में एएनएम की भूमिका अहम है। 

संचालन कर रहे उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजीव बेलवाल ने एएनएम के कार्य बताकर चिकित्सा क्षेत्र को उत्कृष्ट बनाने के लिए कहा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रघुवीर सिंह ने बताया कि 111 एएनएम में से अधिकांश को   नियुक्ति पत्र मिल गया है। जो किन्ही कारणों से यहां उपस्थित नहीं हुईं हैं उन्हें मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से प्राप्त हो जाएगा। नियुक्ति पत्र के आधार पर कार्यक्षेत्र का आवंटन मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा किया जाएगा।  कार्यक्रम के दौरान उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रवीन श्रीवास्तव, अरबन हेल्थ कोआर्डिनेटर प्रमोद कुमार सहित अन्य चिकित्साधिकारी और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: दो युवतियों ने छेड़खानी के आरोप में भाजपा कार्यकर्ता को पीटा, वीडियो वायरल

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे