बरेली: जेई को मिला अभयदान, संविदा कर्मचारी की सेवा समाप्त

जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अधीक्षण अभियंता ने की कार्रवाई, फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र में चोरी की बिजली से ट्यूबवेल चलवाने का मामला

बरेली: जेई को मिला अभयदान, संविदा कर्मचारी की सेवा समाप्त

बरेली, अमृत विचार : फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र में चोरी की बिजली से ट्यूबवेल चलवाने के मामले में विभाग ने संविदा कर्मी की सेवा समाप्त कर दी, जबकि जेई को अभयदान दे दिया। जबकि क्षेत्र के लोगों ने जेई पर भी आरोप लगाया था।

फतेहगंज पूर्वी से निकलने वाले 11केवी पोषक से शिवपुरी गांव में बिजली की सप्लाई की जाती है। कुछ लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की थी कि उप केंद्र पर तैनात अवर अभियंता पैसे लेकर किसानों को चोरी की बिजली जलवा रहे हैं। मामले में अधीक्षण अभियंता ग्रामीण ने जांच के निर्देश दिए।

जांच टीम ने मामले में अवर अभियंता को पूरी तरह से बचाकर संविदा कर्मचारी के सिर पर बिजली चोरी कराने का दोष रख दिया। जांच रिपोर्ट मिलने पर अधीक्षण अभियंता ने उपकेंद्र पर तैनात संविदा कर्मचारी धीरेंद्र दिवाकर की सेवा समाप्त कर दी।

बिजली चोरी के मामले में संविदा कर्मचारी का दोष साबित हुआ है, जिसके बाद उसकी सेवा समाप्त कर कंपनी को पत्र लिखा गया है। वहीं, मामले में अवर अभियंता की मिलीभगत की भी विभागीय जांच कराई जा रही है।- अशोक कुमार चौरसिया, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण

रिश्वत मांगने के मामले में आरोपी कर्मी और शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज: लाइन खींचने के नाम पर रिश्वत मांगने के मामले में जांच शुरू हो गई है। बुधवार को मामले में आरोपी कर्मी और शिकायत करने वालों के बयान दर्ज किए गए।

कुछ समय पहले नंदोसी उप केंद्र के बंडिया गांव के रहने वाले उपभोक्ताओं ने बिजली घर पर तैनात एक कर्मचारी पर लाइन खींचने के नाम पर पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार से शिकायत की थी। वन मंत्री ने अधीक्षण अभियंता को मामले की जांच के आदेश दिए थे।

मामले में अधीक्षण अभियंता ने अधिशासी अभियंता पंकज भारती को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। अधिशासी अभियंता ने रिश्वत मांगने वाले कर्मचारी और शिकायत करने वाले उपभोक्ताओं के बयान दर्ज किए हैं। उनका कहना है कि जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।