बरेली कॉलेज के अस्थाई कर्मियों का बढ़ेगा वेतन, प्रबंध समिति की बैठक में लिया निर्णय
कॉलेज में सुरक्षा कर्मियों की जाएगी तैनाती, वित्त पोषित पाठ्यक्रमों के शिक्षकों का भी बढ़ेगा वेतन, 12 साल से अधिक के शिक्षक बनेंगे रीडर
बरेली, अमृत विचार : बरेली कॉलेज की प्रबंध समिति की मंगलवार को सचिव देवमूर्ति की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें कर्मचारियों और वित्त पोषित पाठ्यक्रमों के शिक्षकों का वेतनमान बढ़ाने को लेकर सहमति बनी। कॉलेज की सुरक्षा के लिए गार्ड्स की तैनाती की जाएगी। वहीं, अस्थाई कर्मचारियों की सेवा शर्तें तैयार करने पर विचार किया गया।
बरेली कॉलेज के अस्थाई कर्मचारी लंबे समय से वेतन वृद्धि समेत कई मांगें कर रहे हैं। कर्मचारी कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं और पिछले महीने एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा से पहले 18 मई को कर्मचारियों ने तालाबंदी कर दी थी। हालांकि 19 मई को फोर्स की सख्ती कर ताला खुलवाया गया था।
मंगलवार को सचिव देवमूर्ति की अध्यक्षता में हुई बैठक में सबसे अहम निर्णय अस्थाई कर्मचारियों की वेतन वृद्धि का लिया गया। सचिव देवमूर्ति ने बताया कि अस्थाई कर्मचारियों का वेतन 1 हजार रुपये बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा उन्हें 21 दिन पर एक ईएल मिलेगी। इसके अलावा 7 मेडिकल और 6 सीएल भी मिलेंगी। कर्मचारियों को अब 11 महीने 21 दिन का वेतन दिया जाएगा और सिर्फ सात दिन का ब्रेक होगा।
वित्तपोषित पाठ्यक्रमों के शिक्षकों का भी वेतन बढ़ेगा। जिन शिक्षकों को 12 वर्ष से अधिक समय पढ़ाते हुए हाे गया है, उन्हें रीडर बनाया जाएगा। कॉलेज की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी। एक शिफ्ट में 11 सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे।
जल्द ही टेंडर निकालकर सुरक्षाकर्मी भर्ती किए जाएंगे। इसके अलावा अनुशासनहीनता करने वाले अस्थाई कर्मचारियों को नोटिस दिया गया है। नोटिस का जवाब आने के बाद ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें - बरेली: दिसंबर में कुतुबखाना पुल हो जाएगा चालू, सुभाषनगर पुल को रेलवे ने दी सैद्धांतिक सहमति