रामपथ निर्माण : नालों के रिसाव से दुकानों में भरा पानी, भारी नुकसान
.jpg)
अयोध्या, अमृत विचार। रामपथ का निर्माण कर रही निर्माण एजेंसी की लापरवाही से अब चौतरफा स्थिति भयावह होती जा रही है। खोदे गए नालों में भरे पानी के चलते सोमवार रात से नियावां से लेकर गुदड़ीबाजार तक रिसाव शुरू हो गया है। जिसके चलते कई दुकानों के बेसमेंट में पानी भर गया है। जिससे दुकानदारों को लाखों का नुकसान हुआ है। इसे लेकर आक्रोशित दुकानदारों ने तत्काल रिसाव बंद कराने और एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
मंगलवार को दस बजे जब नियावां से लेकर गुदड़ीबाजार के दुकानदारों ने दुकान खोली तो हतप्रभ रह गए। कुछ दुकानों के बेसमेंट में लबालब भरा पानी मिला और सामान तैरते दिखा दिए। नहरबाग में राम फर्नीचर के नाम से दुकान करने वाले अशोक जायसवाल ने बताया कि सुबह दुकान खोलने पर पूरे बेसमेंट में पानी भरा मिला। फर्नीचर के साथ साथ अलमारी, बैटरी इनवर्टर आदि डूबे मिले। बता दें कि बेसमेंट में ऊपर परिवार की रामा बैट्री का सामान भी बेसमेंट में रखा था सबका सब डूब कर खराब हो गया। 12 से अधिक इनवर्टर और बैटरी पूरी तरह से पानी में डूब गईं हैं। उन्होंने बताया कि करीब दस लाख रुपये का नुकसान हो गया है। एडीएम प्रशासन को सूचना दी गई है और एजेंसी के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया जा रहा है।
बगल की राम आटो सेल्स, एग कार्नर और तीन अन्य दुकानें भी प्रभावित हुईं हैं। वहीं गुदड़ीबाजार रोड पर वाइन शाप के निकट एक रेस्टोरेंट के बेसमेंट में भी पानी पहुंच गया है। गुदड़ीबाजार चौराहे से आगे साहबगंज तक खोदे गए नालों में भरा पानी अब बड़ा खतरा बन गया है। लोगों को खौफ है कि नींव तक पानी पहुंच गया तो बड़ा संकट खड़ा हो जायेगा। सबसे बुरी हालत साहबगंज क्षेत्र की है जहां दोनों तरफ खोदे गए नालों में ऊपर तक पानी भर गया है। इस बाबत एडीएम अमित सिंह ने बताया कि शिकायतें मिली हैं, सभी को दिखवाया जा रहा है। कोई न कोई विकल्प जरूर निकाला जायेगा।
ये भी पढ़ें - NIRF रैंकिंग में SGPGI का सातवां स्थान बरकरार, केजीएमयू एक पायदान फिसला