बरेली: बहेड़ी हादसे में जान गंवाने वाला ट्रक ड्राइवर निकला रामपुर का, रुद्रपुर सिटकुल से माल लेकर जा रहा था लखनऊ
By Moazzam Beg
On
बरेली, अमृत विचार। बहेड़ी में हुए सड़क हादसे में अपनी जान गंवाने वाला ट्रक चालक रामपुर का निकला। हादसे के बाद उसका सर धड़ से अलग होकर खंती में गिर गया था। जिसकी पहचान नहीं हो सकी। वहीं आज उसकी पहचान रामपुर निवासी सरोज के रूप में हुई है।
थाना रामपुर के सिविल लाइन निवासी 40 वर्षीय सरोज पुत्र चंद्रशेखर ट्रक चालक था। वह रविवार को रुद्रपुर के सिटकुल से माल लेकर लखनऊ जा रहा था। इस दौरान उसके हेल्पर की पत्नी की तबियत खराब होने के कारण वह अकेला ही लखनऊ जा रहा था। बहेड़ी में कल उसकी हादसे में मौत हो गई। आज उसकी शिनाख्त कर ली गई है।
ये भी पढे़ं- बरेली: बहन के साथ जा रहे भाई की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम