बरेली के लोगों को मिलेगा पहला रेल कोच रेस्टोरेंट, इसी सप्ताह होगा उद्घाटन
बीते दिनों जीएम ने किया था रेल कैफे का निरीक्षण
बरेली, अमृत विचार। लंबे समय से बरेली वालों को रेल कोच रेस्टोरेंट ''द रेल कैफे'' शुरू होने का इंतजार है। बीते दिनों महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे की मौजूदगी में इसका ट्रायल भी किया जा चुका है। रेल कोच रेस्टोरेंट का एक भाग लगभग पूरी तरह बनकर तैयार है। ऐसे में इसी सप्ताह रेल कोच रेस्टोरेंट का उद्घाटन करने की बात कही जा रही है। पांच जून को पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार व अन्य जनप्रतिनिधि इसका उद्घाटन कर सकते हैं।
दरअसल, बीते दिनों पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक चंद्रवीर रमण ने इज्जतनगर स्टेशन परिसर में बनकर तैयार रेल कोच रेस्टोरेंट का औचक निरीक्षण किया था। उन्होंने यहां जो भी खामियां थीं, उनको दूर कर जल्द से जल्द रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू करने के निर्देश दिये थे। मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा एक प्राइवेट एजेंसी को इसके संचालन का जिम्मा सौंपा गया है। ऐसे में एजेंसी द्वारा तैयारियां मुकम्मल की जा रही हैं। दो कंडम कोच रेलवे ने दिए हैं, बाकि निर्माण एजेंसी ने कराया है। तकरीबन 20 लाख की लागत से इसको तैयार किया गया है।
करीब 50 से ज्यादा लोगों के बैठने की इसमें क्षमता है। खास बात यह है कि इज्जतनगर स्टेशन पर शुरू होने वाला रेल कोच रेस्टोरेंट बरेली का पहला रेल कोच रेस्टोरेंट होगा। इसके अलावा उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन पर भी रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू करने की कवायद चल रही है।
इज्जतनगर स्टेशन के सर्क्युलेटिंग एरिया में द रेल कैफे बनकर लगभग तैयार है। इसी सप्ताह इसका उद्घाटन किया जा सकता है। रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू होने के बाद लोग लजीज व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे- राजेंद्र सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, इज्जतनगर रेल मंडल।
ये भी पढ़ें- बरेली: क्लाउड कंप्यूटरिंग और ड्रोन टेक्नोलॉजी के नहीं शिक्षक, कैसे हो पढ़ाई?