बरेली: जंक्शन पर ऑटो-टैक्सी पार्किंग हुई नि:शुल्क

प्रीमियम कार पार्किंग का ठेका भी निरस्त, साधारण कार पार्किंग में शुल्क देना होगा

बरेली: जंक्शन पर ऑटो-टैक्सी पार्किंग हुई नि:शुल्क

बरेली, अमृत विचार। रेल प्रशासन की तरफ से जंक्शन में ऑटो-रिक्शा और टैक्सी की पार्किंग को फिलहाल नि:शुल्क कर दिया गया है। इससे यहां ऑटो व रिक्शा चालकों को बड़ी राहत मिली है। अधिकारियों के मुताबिक सर्क्युलेटिंग एरिया में बनी पार्किंग में वाहन खड़ा करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। हालांकि साधारण कार पार्किंग में शुल्क देना होगा। रेलवे की तरफ से यह व्यवस्था अगले आदेश तक के लिए लागू की गई है।

01mk551_354

दरअसल, जंक्शन पर प्रीमियम कार पार्किंग के साथ ऑटो व रिक्शा पार्किंग की शुरुआत बीते दिनों की गई थी। रेल प्रशासन ने निविदा निकालकर ठेके पर दिया और इसके लिए चार्ज वसूलने शुरू किये थे। लेकिन ठेका लेने के बावजूद लंबे समय तक ठेकेदार इसे चलाने में कामयाब नहीं हो पा रहे थे।

मुंबई की जिस एजेंसी के पास पार्किंग का ठेका था। उसने समय से फीस जमा नहीं की। लिहाजा उसका ठेका निरस्त कर दिया गया। पार्किंग के नाम पर कोई अवैध वसूली न कर सके। इसको लेकर रेलवे प्रशासन ने गुरुवार को नि:शुल्क पार्किंग का बोर्ड लगवा दिया है। हालांकि साधारण कार पार्किंग नि:शुल्क नहीं रहेगा। अधिकारियों के अनुसार ये व्यवस्था अगले आदेश तक के लिए प्रभावी कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: महिला ने ससुरालियों का जीना किया दुश्वार, पति ने SSP से लगाई न्याय की गुहार

ताजा समाचार

संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...
Bareilly: नगर निगम में गजब का कारनामा! 9 साल पहले बना मकान और भेज दिया 44 साल का हाउस टैक्स