बस्ती : योग विपरीत परिस्थितियों में अनुकूलता प्रदान करता है

अमृत विचार, बस्ती । विश्व योग दिवस की सार्थकता को जन जन तक पहुंचाने के लिए ब्लाक स्तर पर प्रशासन के साथ मिलकर बड़े शिविरों का आयोजन किया जाएगा। क्योंकि, योग विपरीत परिस्थितियों में अनुकूलता प्रदान करता है। यह जानकारी देते हुए भारत स्वाभिमान समिति के जिला प्रभारी ओम प्रकाश आर्य ने आमजनमानस को जनजागरूकता शिविरों में सम्मिलित होने का आह्वान किया।
बुधवार सुबह बभनगावां मुहल्ले में सात दिवसीय योग शिविर में योग साधकों को योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराते हुए सुभाष चन्द्र आर्य ने बताया कि योग के विस्तार से व्यक्ति के मन में रोगों की निवृत्ति का भाव पैदा होता है। जिससे व्यक्ति को केवल स्वास्थ्य लाभ ही नहीं, बल्कि उच्च चेतना व सर्वोत्तम विवेक की भी प्राप्ति होती है।
मड़वानगर में योग शिक्षक विजय कुमार ने लोगों को वर्तमान के गर्म मौसम से निपटने के लिए विशेष शीतली व सीत्कारी प्राणायाम का अभ्यास कराया। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी सुभाष चन्द्र आर्य ने बताया कि अब प्रत्येक नि:शुल्क कक्षा के समापन पर औषधियों युक्त सामग्री से वैदिक यज्ञ किया जाएगा। साथ ही विभिन्न रोगों में सहायक यज्ञ थेरेपी के बारे में भी लोगों को बताया जाएगा।
इस अवसर पर नवल किशोर चौधरी, वीरेन्द्र नाथ पाण्डेय, आभा चौधरी, हरमिंदर कौर, रंजना त्रिपाठी, बबली शर्मा, सोनी गुप्ता, जवाहर यादव, सुभाष आर्य आदि लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : एडीए के खिलाफ फूटा आक्रोश, सोशल मीडिया पर भी गुस्सा