एमबीपीजी कॉलेज: समर्थ से प्रवेश की रणनीति बनाई
हल्द्वानी, अमृत विचार। राज्य विश्वविद्यालयों और उनसे संबद्ध 119 महाविद्यालयों में इस बार समर्थ पोर्टल से मेरिट के आधार पर प्रवेश होंगे। सत्र 2023-24 की प्रवेश प्रक्रिया जून में शुरू होने की संभावना है।
ऐसे में महाविद्यालय समर्थ पोर्टल से प्रवेश कराने की रणनीति बना रहे हैं। एमबीपीजी कॉलेज में मंगलवार को प्रवेश समिति ने समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश कराने को लेकर बैठक की। प्रवेश समिति के सदस्यों ने इसकी रणनीति बनाई।
प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने कहा कि समर्थ पोर्टल से इस बार प्रवेश होने हैं। कॉलेज प्रशासन प्रवेश को लेकर तैयारी कर रही है। प्रवेश की तिथि आते ही इस ओर कार्य किया जाएगा। प्रवेश प्रभारी डॉ. अमित कुमार सचदेवा ने बताया कि इस बार समर्थ से स्नातक प्रथम सेमेस्टर में छात्र-छात्राओं के प्रवेश होने हैं। प्रवेश को लेकर तैयारी की जा रही है।
साथ ही पहली बार उपयोग हो रहे प्रवेश पोर्टल की कार्यप्रणाली को समझा जा रहा है और इससे प्रवेश की एक रणनीति बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को समर्थ पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कर विश्वविद्यालय और महाविद्यालय का चयन कर संकाय और विषयों का चुनाव करना है। समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र डिजिटल माध्यम से पोर्टल पर अपलोड करने हैं।
समर्थ पोर्टल की नोडल अधिकारी डॉ. कामिका चौधरी और सहायक नोडल अधिकारी डॉ. शेखर कुमार ने बताया कि समर्थ पोर्टल से विद्यार्थियों को प्रवेश लेने और प्राध्यापकों को सत्यापन कराने में आसानी होगी। बैठक में डॉ. संजय खत्री, डॉ. बीआर पंत, डॉ. महेश कुमार, डॉ. कमरूद्धीन, डॉ. सीएस जोशी, डॉ. अंजू बिष्ट, डॉ. नवल किशोर लोहनी, डॉ. रोहित कांडपाल, श्याम मेवाड़ी, नवीन शर्मा आदि मौजूद रहे।