हरिद्वार: खिलाड़ी बोले...ओलिम्पिक में जीते मेडल को गंगा में बहायेंगे
On
हरिद्वार, अमृत विचार। खिलाड़ी बजरंग पुनिया ने अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा कि हम अपने मेडल आज शाम 6 बजे गंगा में बहायेंगे। पहलवान लगातार 2 महीने से कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष एवं बीजीपी सांसद बृज भूषण के खिलाफ धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं। भाजपा सांसद बृज भूषण के खिलाफ आफआईआर दर्ज कर दी गई है लेकिन पहलवानों का कहना है कि जब तक भाजपा सांसद की गिरफ़्तारी नहीं हो जाती तब तक वे अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। 28 मई को पुलिस द्वारा की गई बर्बरता के मामले में बजरंग पुनिया ने अपने ट्विटर अकाउंट में विचार व्यक्त किए हैं।