Ganga Dussehra 2023: गंगा दशहरा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जानिये स्नान करने का शुभ मुहुर्त

Ganga Dussehra 2023: गंगा दशहरा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जानिये स्नान करने का शुभ मुहुर्त

हरिद्वार, अमृत विचार। गंगा दशहरा के पावन पर्व पर मंगलवार को हरिद्वार में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मंगलवार की सुबह चार बजे से हरियाणा, यूपी व दिल्ली समेत कई प्रदेशों से आये श्रद्धालुओं की गंगा स्नान के लिए घाटों पर भीड़ जुटने लगी।

Ganga Dussehra 2023 Huge Crowd of Devotees Gathered for Ganga Snan in Haridwar See Photos

शास्त्रों के अनुसार, गंगा दशहरा पर गंगा में स्नान करने का सबसे अधिक महत्व होता है। मां गंगा के अवतरण के दिन हरिद्वार में स्नान करने से 10 प्रकार के पाप समाप्त हो जाते हैं। आज गंगा दशहरा पर 10 में से 5 योग मिल रहे हैं। 

Ganga Dussehra 2023 Huge Crowd of Devotees Gathered for Ganga Snan in Haridwar See Photos

अभिजित मुहूर्त सुबह 11.47 से दोपहर 12.40 तक स्नान के सर्वोत्तम होगा, जबकि मध्याह्न में मां गंगा का पूजन होगा। दोपहर 1 बजकर 7 मिनट से ज्येष्ठ एकादशी लग जाएगी और 31 मई को निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाएगा।

Ganga Dussehra 2023 Huge Crowd of Devotees Gathered for Ganga Snan in Haridwar See Photos

गंगा दशहरा के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिये भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।