अयोध्या : संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूल में छात्रा की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज
अमृत विचार, अयोध्या । नगर कोतवाली के रायबरेली रोड स्थित उसरू गांव निवासी एक हाईस्कूल की छात्रा की शुक्रवार को संदिग्ध हाल में स्कूल में मौत हो गई। घंटों की जद्दोजहद के बाद पुलिस ने विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। हाईस्कूल की छात्रा 14 वर्षीया अनन्या श्रीवास्तव पुत्री संदीप शुक्रवार की सुबह विद्यालय रायबरेली हाइवे किनारे स्थित सनबीम पब्लिक स्कूल गई थी। सिद्धार्थनगर में प्राइमरी शिक्षक के पद पर तैनात उसकी मां इंदौर मध्य प्रदेश और बीपी पेट्रोलियम में एक्जीक्यूटिव के पद पर तैनात पिता संदीप प्रतापगढ़ गए थे।
छात्रा के चाचा ऋषि श्रीवास्तव का कहना है कि स्कूल की प्रधानाचार्य ने अनन्या को पहले नाका स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम में दिखवाया और फिर नियावां स्थित नर्सिग होंम में भर्ती कराया। जहां खून चढ़ने के बाद अनन्या की मौत हो गई। मौत के बावजूद परिवार को सूचना नहीं दी गई और सूचना अन्य माध्यम से मिली। अनन्या के सिर और हाथ-पैर में गंभीर चोट के निशान थे और खून निकल रहा था। छात्रा के पिता ने सवाल उठाया कि स्कूल में आखिर क्या हुआ था? कोई झूले से गिरकर इतना ज्यादा घायल कैसे हो सकता है ? प्रधानाचार्य रश्मि भाटिया का कहना है कि सुबह वह स्कूल आई थी। इंतजार में वह झूले पर झूल रही थी कि साढ़े 9 बजे अचानक गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई।
सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि परिवार को मामले में कई बातों को लेकर एतराज और आशंका थी। पिता संदीप की शिकायत पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : चने का प्रसाद व ठंडे मीठे जल की छबील वितरित