बहराइच : मजिस्ट्रेट के निर्देश पर कब्र से खोदा गया मृतक का शव, 17 दिन पहले हुई थी मौत

बहराइच : मजिस्ट्रेट के निर्देश पर कब्र से खोदा गया मृतक का शव, 17 दिन पहले हुई थी मौत

अमृत विचार, पयागपुर, बहराइच । जनपद के ग्राम डेरवा हरबंशपुर में 17 दिन पूर्व एक ग्रामीण की मौत हो गई थी, रिश्तेदार ने हत्या का आरोप लगाया था। मजिस्ट्रेट के निर्देश पर 17 दिन बाद कब्र की खुदाई कर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डेरवा हरबंशपुर के मजरा मुरावनपुरवा गांव निवासी गोबरे (40) पुत्र बाउर के पास पांच बीघा कृषि योग्य भूमि है। जिसके एक पांच वर्ष की लड़की साथ में रहती थी, विवाहिता पूनम पहले ही गांव के सत्तार के साथ फरार हो गई थी। जिसकी देखरेख गांव के रफीक इस्माइल कर रहे थे। अचानक छह मई को गोबरे बीमार पड़ गया। जिसका फायदा उठाते हुए, रफीक तथा इस्माइल दोनों लोगों ने मिलकर जमीन वसीयत करा लिया। सात मई शाम को ही गोबरे की मृत्यू हो गई। सुबह रफीक तथा इस्माइल गांव के अन्य लोगों के देखरेख में मिट्टी दिये।

इसी बीच मृतक के बहनोई वारिस अली व अली अहमद निवासी ग्राम कुसौर थाना देहात कोतवाली की तरफ से मजिस्ट्रेट मोनिका रानी को प्रार्थना पत्र देकर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराये जाने की मांग की थी। जिस पर पयागपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर 17 दिन बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष श्यामदेव चौधरी ने बताया कि मृतक का शव कब्र से खोदवाकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : न्यायमूर्ति एम सी त्रिपाठी बने उच्च न्यायालय कर्मचारी अधिकारी संघ के अध्यक्ष

ताजा समाचार

Stock Market: विदेशी कोष की निकासी के कारण शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में गिरावट
रायबरेली: श्रमिक की ईंट से कूचकर हत्या, एक सप्ताह में दो हत्याओं से ग्रामीणों में आक्रोश, सड़क पर लगाया जाम
Rupee VS Dollar: रुपया शुरुआती कारोबार में नौ पैसे की गिरावट के साथ 85.83 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर
कानपुर में किशोरी की प्रताड़ना में मॉल संचालक पर रिपोर्ट: छेड़छाड़, मारपीट व चौथी मंजिल से फेंकने का आरोप
कानपुर में शोहदे के हौसले बुलंद: सरेराह महिला से की अश्लीलता, विरोध करने पर मारपीट कर फाड़े कपड़े
Jaunpur News: करंट लगने से दलित दंपती की मौत, खेत मालिक गिरफ्तार, जानें पूरा मामला