रामपुर: मसवासी में तूफानी आंधी-बारिश में महिला पर आम का पेड़ टूटकर गिरा, मौत

परिजनों में मचा कोहराम, ग्राम धर्मपुर में मकान की दीवार गिरने से महिला दबी, घायल महिला को काशीपुर के प्राइवेट अस्पताल में कराया भर्ती, हालत नाजुक

रामपुर: मसवासी में तूफानी आंधी-बारिश में महिला पर आम का पेड़ टूटकर गिरा, मौत

मसवासी/रामपुर, अमृत विचार। तूफानी आंधी और बारिश के बीच खेत से घर लौट रही महिला के ऊपर आम का पेड़ टूट कर गिर गया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। महिला की मौत होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। दूसरी ओर धर्मपुर उत्तरी में मकान की दीवार गिर गई। जिसमें एक महिला जब कर गंभीर रूप से घायल हो गई उसे गंभीर अवस्था में काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

गुरुवार दोपहर बाद तेज आंधी और बारिश के बीच रहमतगंज निवासी राज किशोर की 45 वर्षीय पत्नी कृष्णावती मिर्च की फसल की गुड़ाई करके वापस लौट रही थी। रास्ते में आम का पेड़ तेज आंधी से टूटकर उस पर गिर गया और कृष्णावती की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। 

लोग मृतक महिला को उठाकर घर ले आए घर में परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। मृतक महिला के घर के साथ-साथ गांव में भी मातम का माहौल तब्दील हो गया है। दूसरी ओर धर्मपुर में तेज आंधी से महबूब की दीवार गिर गई। जिसकी चपेट में आकर उसकी पत्नी मुन्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर अवस्था में काशीपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : चौकी इंचार्ज के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दर्ज, आरोपी को बचाने का आरोप

ताजा समाचार

रामपुर : सतनाम सिंह मट्टू के सिर सजा बार एसोसिएशन अध्यक्ष का ताज, अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी कल रोजगार मेले में 71000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र 
लखनऊ यूनिवर्सिटीः एबीवीपी लखनऊ महानगर परिषद इकाई का हुआ पुनर्गठन, डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज बने महानगर अध्यक्ष
तेजस्वी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन 
Bareilly: फायरिंग मामले में फरार चर रहा लालू गिरफ्तार, पुलिस से मुठभेड़...पैर में लगी गोली
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर खेल प्रेमियों को बड़ी सौगात, जाने क्या है खास