रामपुर: कचहरी परिसर में बार एसोसिएशन की नामांकन प्रक्रिया शुरू
रामपुर, अमृत विचार: बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की नामांकन प्रक्रिया कचहरी परिसर में शुरू हो गई है। सुबह से ही अधिवक्ताओं ने बार के अलग-अलग पदों के लिए नामांकन कराना शुरू कर दिए हैं। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराए जाने के लिए पहला पर्चा अमर सिंह यादव ने खरीदा है।
अपराह्न 3 बजे तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। 4 दिसंबर को एल्डर कमेटी द्वारा बार एसोसिएशन के चुनाव का एलान किया गया था। जिसके बाद से कचहरी परिसर में चुनाव की चर्चा तेजी से होने लगी है। कई अधिवक्ता इस बार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे। बुधवार को कचहरी परिसर में पूर्वाह्न 11 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई।
एल्डर कमेटी के अध्यक्ष केबी माथुर ने बताया कि 21 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से मतदान शुरू होगा और शाम 4:30 बजे तक मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 21 दिसंबर को ही शाम 5 बजे से मतगणना शुरू होगी और विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- रामपुर: जेल से आजम खां ने लिखा ऐसा पत्र, जनिए क्यों मची है राजनीतिक हलचल...