गोंडा : चुनावी रंजिश में ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या

गोंडा : चुनावी रंजिश में ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या

अमृत विचार, गोंडा । तरबगंज थाना क्षेत्र के भानपुर चौराहे पर चुनावी रंजिश को लेकर बृहस्पतिवार को परियावां गांव के प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। दिनदहाड़े हुई हत्या की इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया।‌ ग्राम प्रधान को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस वारदात से आक्रोशित परिजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा किया और शव का पोस्टमार्टम कराए बिना ही घर ले जाने की जिद पर अड़‌ गए। पुलिस के काफी मान मनौव्वल के बाद परिजन पोस्टमार्टम कराने को राजी हुए। उधर ग्राम प्रधान की हत्या से परियावां गांव में तनाव है और ऐतिहात के तौर पर गांव में कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गयी है‌।

7809767

तरबगंज थाना क्षेत्र के परियावां गांव के रहने वाले भूपमणि शुक्ला (35) व गांव के ही रिंकू पांडेय के बीच पंचायत चुनाव को लेकर रंजिश चल रही थी।‌ वर्ष 2021 के पंचायत चुनाव में दोनों आमने सामने थे। इस चुनाव में रिंकू पांडेय की हार हुई थी। इस हार के बाद यह रंजिश और बढ़ गयी थी। कुछ दिन पहले ग्राम समाज की जमीन को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी भी हुई थी। लकड़ी बेचने को लेकर भी दोनों पक्षों के बीच‌ विवाद हुआ था। बृहस्पतिवार को ग्राम प्रधान भूपमणि शुक्ला गांव के बाहर भानपुर चौराहे पर स्थित एक ढाबे पर चाय पीने के बाद अपनी बाइक पर बैठे थे कि तभी पीछे से उन्हें गोली मार दी गयी।‌ गोली मारने के बाद हमलावर भाग निकले।‌ गोली ग्राम प्रधान के पीठ पर लगी तो वह बाइक से गिर पड़े। मौके पर पहुंचे परिजन अपनी निजी कार से ग्राम प्रधान को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने ग्राम प्रधान को मृत घोषित कर दिया।

ग्राम प्रधान की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।‌ आक्रोशित परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और शव को घर ले जाने लगे। हालांकि मौके पर मौजूद सीओ विनय कुमार सिंह, नगर कोतवाल राकेश सिंह व तरबगंज कोतवाल मनोज पाठक‌ ने परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिलाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। उधर दिनदहाड़े हुई ग्राम प्रधान की हत्या से गांव में तनाव की स्थिति है। परिजनों और ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए गांव में कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है। प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज किया जायेगा।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : बार काउंसिल के सह अध्यक्ष ने कमिश्नर से किया अनुरोध, किया आगाह..