Gonda News : पूर्व सांसद बृजभूषण का छलका दर्द, बोले- मैं डेढ़ घंटा कसरत‌ करता हूं, मुझे जबरन रिटायर कर दिया गया

Gonda News :  पूर्व सांसद बृजभूषण का छलका दर्द, बोले- मैं डेढ़ घंटा कसरत‌ करता हूं, मुझे जबरन रिटायर कर दिया गया

गोंडा, अमृत विचार : परसपुर नगर पंचायत के महाकवि तुलसी दास महाविद्यालय में शनिवार को आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का दर्द छलक पड़ा। उन्होने कहा कि मुझे बूढ़ा समझकर पार्टी ने टिकट काट दिया। मैं अभी भी डेढ़ घंटे कसरत करता हूं। मुझे जबरन रिटायर कर दिया गया लेकिन मैं जनता की सेवा करता रहूंगा।

पूर्व सांसद जन्मदिन के उपलक्ष्य में युवा समाज सेवी राहुल सिंह चौहान बैशनपुरवा आंटा की तरफ से आसोजित इस कंबल वितरण समारोह का शुभारंभ पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अकबाल बहादुर तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कम बिल जरूरतमंदों को कंबल व कैलेन्डर वितरित किया। पूर्व सांसद ने कहा कि आप लोग जानते है कि दो तीन साल पहले हमारे साथ क्या हुआ। अपना दर्द उन्होने शायराना अंदाज में बयां किया। कहा कि झूठों के शहर में मैं सच बोल बैठा, वह नमक का शहर था मैं जख्म खोल बैठा। हमें जबरदस्ती रिटायर कर दिया गया है। लेकिन मैं जनता की सेवा करता रहूंगा।

इस  अवसर पर अयोध्या से आये महंत बलराम दास, त्रिलोकी सिंह,आजाद सिंह, राममनोहर तिवारी, पीयूष उपाध्याय वैशाली दिल्ली, मोहित सिंह , रविप्रताप सिंह, विजय कुमार, टी के सिंह प्रधान अकोहरी, डब्लू सिंह प्रधान आंटा, गजेंद्र सिंह, कुवंर बहादुर सिंह, डॉ बीना सिंह प्राचार्य डॉ एस पी सिंह, डॉ दयाशंकर मिश्रा, सीपी सिंह सहित महाविद्यालय के छात्र छात्राओं एवं क्षेत्र के हजारों लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- Gonda News : कम्यूनिकेशन की नई तकनीकों से युवाओं को जोड़ेगा Ham radio