प्रयागराज : बार काउंसिल के सह अध्यक्ष ने कमिश्नर से किया अनुरोध, किया आगाह..

प्रयागराज : बार काउंसिल के सह अध्यक्ष ने कमिश्नर से किया अनुरोध, किया आगाह..

अमृतविचार, प्रयागराज । अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा पर लगाए गए 03 करोड़ रुपए रंगदारी का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। अधिवक्ता के खिलाफ़ बिना जांच के दर्ज किये गए मुकदमें को लेकर गुरुवार को बार काउंसिल के सह अध्यक्ष देवेंद्र मिश्र नगरहा ने पुलिस कमिश्नर से अनुरोध करने के साथ उनको आगाह भी किया है। उन्होंने कहा कि आंदोलन तहसील से होकर हाईकोर्ट तक पहुंचेगा।

अतीक अहमद के अधिवक्ता विजय मिश्रा पर लगाए गए आरोपों के बाद अब अधिवक्ता एक होने लगे है। अतरसुइया थाने में व्यापारी सईद अहमद की तरफ से दिए गए शिकायत पर पुलिस ने अतीक के वकील विजय मिश्रा के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज कर दिया। जिसके बाद अधिवक्ता संघ ने इस मामले को तूल देते हुए एक जुट हो गए। वकील विजय मिश्रा के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज होने के बाद वकीलों में आक्रोश है।

गुरुवार को बार काउंसिल के सह अध्यक्ष देवेंद्र मिश्र नगरहा ने कहा कि यह पुलिस की साजिश है। माना कि विजय मिश्रा ने व्यापारी से समान खरीदा था, पैसों के लेनदेन का मामला है। लेकिन वायरल हुई रिकार्डिंग में कहीं भी इस बात का खुलासा नहीं है कि विजय मिश्रा ने रंगदारी मांगी है। पुलिस ने बिना जांच के मुकदमा दर्ज कर दिया। यह मुकदमा विजय मिश्रा के खिलाफ नहीं हुआ है बल्कि सभी अधिवक्ताओं के खिलाफ हुआ है, विजय मिश्रा जेल नहीं जायेंगे अगर वह जेल जाएंगे तो सभी वकील जेल जायेंगे, नगरहा ने कहा कि पुलिस इस मामले को संज्ञान में नहीं लेती है तो कार्य से बहिष्कार करते हुए आंदोलन किया जाएगा।

क्या था मामला

अधिवक्ता विजय मिश्रा पर रंगदारी का आरोप लगा है, व्यापारी  सईद अहमद ने तीन करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए अतरसुइया थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जबकि सईद के ताल्लुकात अतीक अहमद से है। सईद अहमद अतीक अहमद से भी पैसों की लेन-देन करता था। बुधवार को सईद अहमद और विजय मिश्रा के बीच हुई फोन की बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ था। वायरल ऑडियो में सईद अहमद से विजय मिश्रा ने अतीक अहमद के लिए तीन करोड़ रुपए की वापसी की बात कह रहे थे। वहीं सईद अहमद ने स्वीकारा है कि अतीक अहमद से उसने 3 करोड़ों रुपए लिए थे।

अधिवताओ ने कमिश्नर से की मुलाकात

वकीलों के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर इसे दबाव की कार्रवाई बताया। वकीलों ने कहा कि फर्जी मुकदमे को स्पंज किया जाय। इस मामले में भी कार्रवाई न करने की भी मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गिरीश तिवारी, मंत्री विद्या वारिधि मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष उमा शंकर तिवारी, राकेश तिवारी और पूर्व मंत्री कौशलेश सिंह समेत तमाम वकील शामिल थे।

26 को होगी अधिवक्ता संघ की बैठक

अतीक़ के वकील विजय मिश्रा के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद वकील एक जुट होने लगे हैं। 26 मई को नगर निगम का शपथ ग्रहण समारोह होना है। ठीक उसी दिन अधिवक्ता संघ के मंत्री विद्या वारिधि मिश्रा ने एक पत्र जारी करते हुए 26 मई को आवश्यक बैठक करने का निर्देश जारी किया है। बैठक में विजय मिश्रा के मामले में गम्भीर चर्चा की जाएगी।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : सैकड़ों वाहनों में थी यह कमी, परिवहन विभाग ने चालान काट कर वसूले 43 लाख