बहराइच : अंतिम दिन 818 परीक्षार्थियों ने छोड़ी मदरसा की परीक्षा, शांतिपूर्ण माहौल में समाप्त हुई यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं
अमृत विचार, बहराइच । जिले में चल रही मदरसा बोर्ड की मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षाएं बुधवार को शांति माहौल में संपन्न हो गई। अंतिम दिन 818 लोगों ने परीक्षा छोड़ दी। इस सत्र में कोई भी छात्र नकल करते नहीं पकड़ा गया है। जिले के 11 केंद्रों पर मदरसा बोर्ड की ओर से परीक्षाएं चल रही थीं। अंतिम दिन बुधवार को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने मदरसा जामिया अशरफिया मसूदुल उलूम छोटी तकिया, मदरसा अलमर्कजुल इस्लामी दारुल फिक्र दरगाह रोड एवं मदरसा जामिया गाजिया फैजुल उलूम बख्शीपुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि जनपद में बिना किसी अव्यवस्था के मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं संपन्न हो गईं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने जनपद में शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन वातावरण में मदरसा बोर्ड की परीक्षा संपन्न होने पर सभी केंद्र व्यवस्थापकों, सहकेंद्र व्यवस्थापकों, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, कक्ष निरीक्षक बोर्ड परीक्षा में लगे सभी संबंधित कर्मचारियों एवं परीक्षार्थियों का बिना किसी अव्यवस्था के परीक्षा संपन्न हुईं।
उन्होंने बताया कि अंतिम दिन मदरसा बोर्ड प्रथम पाली में कुल 1855 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था, जिसमें से 1099 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। 756 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार उपस्थिति 59.25% रहा। जबकि द्वितीय पाली में कुल 379 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था, जिसमें से 317 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए तथा 62 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और इस प्रकार उपस्थित 83.64% रहा। परीक्षा के अंतिम दिन कुल 818 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने बताया कि परीक्षा की शुचिता कायम रखने के लिए प्रमुख सचिव के निर्देशों के अनुसार कैमरे की निगरानी में बोर्ड परीक्षा करवायी गयी। इस वर्ष आयोजित परीक्षा में कोई भी नकल करते नहीं पकड़ा गया।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र पांडेय की 9 वीं पुण्यतिथि पर बदलते परिदृश्य में पत्रकारिता पर हुई चर्चा