El Salvador Football league : अल सल्वाडोर में फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम में मची भगदड़, 9 लोगों की मौत

सेन सल्वाडोर (अल सल्वाडोर)। सल्वाडोर फुटबॉल लीग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान स्टेडियम के एक प्रवेश द्वार पर धक्का-मुक्की के बाद मची भगदड़ में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए।
राष्ट्रीय सिविल पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से एक शुरुआती रिपोर्ट में कहा कि कस्कैटलान के मॉन्युमेंटल स्टेडियम में क्लब एलियांजा और एफएएस के बीच मैच में नौ लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। यह स्टेडियम राजधानी से लगभग 25 मील (41 किलोमीटर) पूर्वोत्तर में है। पुलिस ने बताया कि अस्पतालों में ले जाए गए घायलों में से कम से कम दो की हालत गंभीर है।
El Salvador killed 9 people in a stampede at a football stadium
— Spriter (@Spriter99880) May 21, 2023
Dozens more people were injured, writes The Independent. The incident occurred the day before during a match between the Alianza and FAS clubs at the Monumental Stadium in Cuscatlán pic.twitter.com/r2LqQr8yAf
स्थानीय टेलीविजन ने एलियांजा के प्रशंसकों द्वारा भगदड़ की ‘लाइव’ (सीधा प्रसारण) तस्वीरें प्रसारित कीं। दर्जनों प्रशंसकों का मैदान पर भी उपचार किया गया। एक अज्ञात वालंटियर ने बताया, ‘‘यह प्रशंसकों का एक हिमस्खलन था जो द्वार पर चढ़ गया था। कुछ लोग अब भी सुरंग में फंसे हुए हैं। कुछ लोग स्टैंड और फिर मैदान पहुंचने में सफल रहे।
ये भी पढ़ें : IPL 2023: केकेआर को हराकर लखनऊ सुपरजायंट्स ने पक्का किया प्लेऑफ का टिकट