लखनऊ : केजीएमयू में मेडिकोज को डराने की हुई नाकाम कोशिश, जाने पूरा मामला

लखनऊ, अमृत विचार। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे मेडिकोज को दो चोरों ने डराने की नाकाम कोशिश की। जिससे गुस्साये मेडिकोज ने एक चोर की पिटाई कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को हिरासत में लेने की कोशिश की, लेकिन मेडिकोज प्रॉक्टर को बुलाने की मांग करने लगे।
दरअसल, केजीएमयू में कुलपति कार्यालय के पास स्थित लाइब्रेरी 24 घंटे खुली रहती है। जहां पर मेडिकोज पढ़ाई करते हैं। मंगलवार की अल सुबह यानी की करीब 3 बजे लाइब्रेरी से पढ़ाई कर निकले एक छात्र ने दो चोरों को एक बाइक का लॉक खोलते देख लिया। जिसके बाद छात्र ने आवाज देकर अन्य छात्रों को बुला लिया। छात्र के आ जाने से दोनों चोर बाइक चुराने ने नाकाम रहे।
बताया जा रहा है छात्रों के बीच घिरता देख दोनों चोरों ने लॉक तोड़ने वाले औजार से छात्रों को डराने की कोशिश। जिसके चलते एक चोर भागने में कामयाब रहा। जबकि दूसरे चोर को छात्रों ने पकड़ लिया और पिटाई कर दी। इसी बीच किसी ने पूरी घटना की सूचना पुलिस को दे दी।
घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को हिरासत में लेने की बात कही, लेकिन मेडिकोज मौके पर प्रॉक्टर को बुलाने की मांग पर अड़ गये। छात्र अपनी सुरक्षा को लेकर आशंकित थे। सुबह चार बजे प्रॉक्टर के आने के बाद छात्र माने और चोर को पुलिस के हवाले किया।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: युवक की जहर खाने से गई जान, सदमे मां को पड़ा हार्ट अटैक, 45 दिन पहले पिता और छोटे भाई की हुई थी मौत