बरेली: पूर्व विधायक का रिश्तेदार युवती को कर रहा परेशान, जबरन शादी का बना रहा दबाव
By Vikas Babu
On
बरेली, अमृत विचार। प्रेमनगर इलाके में रहने वाले एक पूर्व विधायक का रिश्तेदार पड़ोसी युवती को फोन कर परेशान करता है और युवती से जबरन शादी करने का दबाव डालता है। युवती ने आरोपी के खिलाफ प्रेमनगर थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
महिला ने दी तहरीर में बताया की उनके घर के सामने रहने वाले युवक उनकी बेटी के फोन पर कॉल करके परेशान करता है। बेटी को रास्ते में रोक कर नंबर ब्लॉक लिस्ट से हटाने को कहता है। महिला ने युवक की शिकायत पुलिस से की तो उसने पुलिस के सामने ही अभद्रता की। युवक महिला की बेटी से जबरन शादी करना चाहता है।
यह भी पढ़ें- बरेली: लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल