बरेली: गर्मी में बढ़ने लगी 'देसी फ्रिज' की डिमांड, फायदे जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

बरेली: गर्मी में बढ़ने लगी 'देसी फ्रिज' की डिमांड, फायदे जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

बरेली, अमृत विचार। गर्मी में राहत देने के लिए वैसे तो बाजार में फ्रीज यानी रेफ्रिजरेटर उपलब्ध हैं, लेकिन उसका ठंडा पानी हमारी सेहत को नुकसान देता है। हर कोई इसकी कीमत के हिसाब से इसे खरीद भी नहीं सकता। ऐसे में काम आता है देशी रेफ्रिजरेटर यानी कि मटका। गर्मीयों में मटके का पानी हमारे शरीर को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाता, लेकिन मंहगाई की मार इस पर भी पड़ी है। किसी समय में तीस-चालीस रुपये में मिलने वाले मटके की कीमत में भी उछाल आया है।

गर्मी बढ़ते ही मटके की डिमांड भी बढ़ गई है। शहर में मटके की मांग बढ़ने के साथ ही इसकी कीमतों में भी इजाफा आया है। मिट्टी के बर्तन और सामान बेचने वाले दुकानदार की माने तो पहले के मुकाबले मिट्टी महंगी होने से मिट्टी के मटके आदि सामान की कीमत बढ़ गई है। इस समय मटके की कीमत 70 रुपये से लेकर 250 रुपये तक है। पांच लीटर के मटके की कीमत 70 रुपये, 10 लीटर के मटके की कीमत 120 रुपये, 12 रुपये लीटर 160 रुपये और 18 लीटर का दो सौ रुपये लीटर है। इस समय मटकों में टोटियां  भी लगाई जा रही हैं। 

मटके के पानी पीने के फायदे
मटके का पानी पीने से आपका शरीर हाइड्रेट रहता है और पाचन-मेटाबॉलिज्म में भी सुधार होता है। हमारा शरीर अम्लीय होता है और मटका में क्षारीय गुण होते हैं, जो अच्छे पीएच लेवल को बनाए रखने की कोशिश करते हैं। गर्मियों के मौसम में अगर आप मटके में पानी भरते हैं तो आपको इसे रोजाना पानी से साफ करना चाहिए। इसके साथ ही मटके का पानी तेज गर्मी में लू से बचाने में मदद करता है। मिट्टी के बर्तनों में पानी रखने से पानी के विटामिन और मिनरल्स शरीर के ग्लूकोज लेवल को बनाए रखते हैं। जिससे शरीर को ठंडक मिलती है। मटके का पानी पीने से प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा मिलता है।

यह भी पढ़ें- बरेली: सपा विधायकों के क्षेत्र से पार्टी गायब, आंवला नगर पालिका में मंत्री धर्मपाल नहीं बचा पाए साख