बरेली: सड़क हादसे में मेडिकल के छात्र की मौत, परिवार में मचा कोहराम 

बरेली: सड़क हादसे में मेडिकल के छात्र की मौत, परिवार में मचा कोहराम 

बरेली,अमृत विचार। मोटर साइकिल से घर जा रहे मेडिकल कॉलेज के छात्र को टैंकर ने कुचल दिया। जहां अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। इस दौरान घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना आंवला के मऊ चंदपुर निवासी 23 वर्षीय  पुनीत पुत्र जयपाल रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था। बीती शाम वह  मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। इस दौरान भमोरा के सेथा गांव के पास टैंकर ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक उसे अस्पताल लेकर पहुंचे वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की मां राजेश्वरी का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक दो भाई और दो बहन थे।

ये भी पढ़ें- बरेली: पोते ने डंडे से मारकर दादी को उतारा मौत के घाट, मचा कोहराम