कर्नाटक में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने दिया इस्तीफा

कर्नाटक में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने दिया इस्तीफा

बेंगलुरु। कर्नाटक में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हार के बाद शनिवार रात को राज्यपाल थावर चंद गहलोत को अपना इस्तीफा दे दिया। बोम्मई ने राज्यपाल गहलोत को अपना इस्तीफा दिया और जिसे राज्यपाल ने स्वीकार लिया और नयी सरकार के गठन तक मुख्यमंत्री के रूप कार्यभार संभाले रखने का अनुरोध किया।

 बोम्मई रात करीब साढ़े नाै बजे राजभवन गए और वहां उन्हाेंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। उन्होंने एक बयान में कहा, “मैंने इस्तीफा दे दिया है और उसे स्वीकार कर लिया गया है।” राज्य में 10 मई को हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ और आज हुई मतगणना में कांग्रेस पार्टी 136 के बड़े बहुमत के साथ विजयी हुई और भाजपा 65 सीटों पर सिमट गयी है। बोम्मई ने पार्टी की हार की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है। 

ये भी पढ़ें - IPL: प्रभसिमरन सिंह और हरप्रीत बरार ने पंजाब को दिलाई जीत, दिल्ली प्लेआफ की दौड़ से बाहर