CBSE Board 12th Result 2023 : Banda की आकांक्षा श्रीवास्तव ने 97.4 प्रतिशत अंक लाकर जिले में किया टॉप
CBSE Board 12th Result 2023 बांदा की आकांक्षा श्रीवास्तव ने 97.4 प्रतिशत अंक हासिल किए।
.jpg)
CBSE Board 12th Result 2023 बांदा में सीबीएसर्ड बोर्ड इंटरमीडिएट में सेंट जेवियर्स स्कूल की आकांक्षा श्रीवास्तव ने 97.4 प्रतिशत अंक लाकर जिले में टॉप किया।
बांदा, अमृत विचार। CBSE Board 12th Result 2023 लंबी प्रतीक्षा के बाद शुक्रवार को जब सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट घोषित हुआ, तो छात्र-छात्राओं की खुशी का ठिकाना न रहा। परीक्षाफल के अनुसार सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में सेंट जेवियर्स स्कूल की छात्रा आकांक्षा श्रीवास्तव ने बाजी मारी।
आकांक्षा ने 97.4 फीसदी अंकों के साथ जिले में सर्वोच्च प्रदर्शन किया, जबकि 10वीं में भी सेंट जेवियर्स स्कूल के ही छात्र इशांत बाजपेयी ने 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में टॉप किया। रिजल्ट देखकर मेधावियों के चेहरों पर चमक दौड़ गई, वहीं असफल विद्यार्थियों को मायूसी का सामना करना पड़ा। पूरा दिन विद्यालयों व घरों में जमकर खुशियां मनाईं।
शुक्रवार को केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड 12वीं और 10वीं परीक्षा के परीक्षा परिणाम का ऐलान किया गया। दोपहर में जैसे ही परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिले में मेधावियों की खुशी का ठिकाना रहा। सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित जिले के आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों में मेधावी बच्चों ने खुशी मनाई और एक दूसरे को बधाईंयां दीं।
जिले में सीबीएसई बोर्ड से तथागत ज्ञान स्थली अतर्रा संयम जैन ने 96 फीसदी अंकों के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।विद्यावती निगम मेमोरियल की छात्रा सुप्रिया मिश्रा ने 95.2 फीसदी अंकों के पहला स्थान पाया। शांतिधाम स्कूल अतर्रा चौधरी ने सर्वाधिक 94 फीसदी अंकों के साथ प्रथम स्थान अर्जित किया।विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल से सुप्रिया मिश्रा ने 95.2 फीसदी अंकों के साथ पहला स्थान पाया।
संत तुलसी पब्लिक स्कूल में प्रिंस रैकवार ने 91.8 और कालीकांत ने 96.5 फीसदी अंकों के साथ विद्यालय में टाप किया। सेंट मैरिज सीनियर सेकेंड्री स्कूल में मयंक गुप्ता 95.4 और वर्तिका सिंह 95 ने टॉप किया। भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी छात्रा शिवानी सिंह ने 93 फीसदी अंक हासिल कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
सेंट जार्ज स्कूल के छात्र लक्ष्य मसुरहा ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया। जवाहर नवोदय विद्यालय दुरेड़ी में परीक्षार्थियों ने मेधा का प्रदर्शन किया। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद मेधावियों के स्कूलों व घरों में जश्न मनाया गया और छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देने का सिलसिला चलता रहा।