घर बैठे मुफ्त में करें नीट की तैयारी; Kanpur IIT ने साथी एप पर 30 दिवसीय निशुल्क क्रैश कोर्स किया लांच
नीट, आईआईटी और एम्स के विशेषज्ञों ने मिलकर तैयार किया है कोर्स

कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी कानपुर ने शिक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर नीट की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए साथी एप पर 30 दिवसीय निशुल्क क्रैश कोर्स लांच किया है। इससे छात्र घर बैठे तैयारी कर सकेंगे। साथी प्लेटफॉर्म लर्निंग रिसोर्सेज और एआई-संचालित असेसमेंट टूल्स युवाओं की सहायता करेगा। यह क्रैश कोर्स निशुल्क है। यह कोर्स देश के किसी भी कोने में बैठे छात्र कर सकेंगे।
बताया गया कि यह कोर्स नीट, आईआईटी और एम्स के विशेषज्ञों ने तैयार किया है। इसमें विशेषज्ञों के रिकॉर्डेड लेक्चर्स भी शामिल हैं। पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र और उनके विस्तृत उत्तर भी उपलब्ध हैं। इसके साथ ही कोर्स में डेली क्विज और एक मॉक टेस्ट सीरीज भी शामिल है, जो परीक्षा के माहौल को दोहराकर छात्रों को आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायता करेगा।
यह भी बताया गया कि यह प्लेटफॉर्म हर छात्र की प्रगति पर करीबी नजर रखता है। जिससे उन्हें अपनी रणनीति को फिर से योजना बनाने में मदद मिलती है। इसके साथ ही टॉप परफॉर्मर्स को हर दिन एक विशेष फॉर्मूला बुकलेट भेजी जाएगी जिसमें नीट और जेईई के मुख्य सूत्र शामिल होंगे। एप में छात्र अपने समय अनुसार पढ़ाई कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- कानपुर में कॉर्डियोलॉजिस्ट की बेटी से ससुराल में हैवानियत; हनीमून में नशे की दवा दी, कई-कई दिनों तक भूखा रखा